Jasprit Bumrah: लगभग 3 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में अब तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। जस्सी पीठ में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें आखिरी टेस्ट मैच में चोट लगी थी। इसी वजह से वह अब तक मुंबई इंडियंस के खेमे में नजर नहीं आए हैं। हालांकि अब एमआई के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि बुमराह अब नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं।
जस्सी की धारदार गेंदबाजी
भारतीय टीम दिसंबर और जनवरी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। पूरी सीरीज में जस्सी ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन आखिरी मैच में स्टार गेंदबाज चोटिल हो गया, जिसकी वजह से बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होना पड़ा। हालांकि अब जस्सी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखे गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जस्सी का लगातार एनसीए में रिहैब चल रहा था और वह बेंगलुरु में थे। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जस्सी फुल स्ट्रेंथ के साथ नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं। यानी साफ है कि वह अब जल्द ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अहम गेंदबाज हैं।
Bumrah has started bowling in NCA. Don’t know when he will get the clearance but feeling better after watching this clip. pic.twitter.com/FTpnuVoJoW
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) March 30, 2025
---विज्ञापन---
मुंबई की हालत खस्ता
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच सीएसके के खिलाफ खेला था। टीम को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में भी मुंबई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ घुटने टेकने पड़े। मुंबई ने दोनों ही मैच जस्सी की गैरमौजूदगी में खेला था। हालांकि अब जस्सी को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें जल्द ही एनएसीए से हरी झंडी मिल जाएगी, जिसका वह इंतजार कर रहे हैं।
5 बार चैंपियन बनाने में बुमराह का अहम योगदान
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। सभी 5 खिताब जीतने में जस्सी की अहम भूमिका रही है। बुमराह ने साल 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था। तब से वह मुंबई का ही हिस्सा रहे हैं। अब तक मुंबई के लिए खेले गए 133 मैचों में जस्सी ने 165 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
यह भी पढे़ं: IPL 2025: मुंबई पर भारी पड़ी गुजरात के इस पेसर की ‘कंजूसी’, झटक लिया मैच का सबसे बड़ा अवॉर्ड