Jasprit Bumrah Injury: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट में काफी दिक्कत में देखा गया था। इस मैच की पहली पारी में महज 10 करने के बाद बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। वहीं मैच के बीच में ही बुमराह को अस्पताल जाना पड़ा था। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया था कि बुमराह को पीठ में ऐंठन थी, जिसके चलते उनको गेंदबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अभी तक उनकी हेल्थ पर कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है कि आखिरी कब उनकी मैदान पर वापसी होगी?
भारत को इंग्लैंड के साथ खेलनी है वनडे-टी20 सीरीज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 घरेलू सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीज को लेकर अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। अब सभी का ध्यान इस बात पर है कि क्या इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह फिट हो पाएंगे?
A major concern for Team India is that Jasprit Bumrah has been taken to the hospital for scans after suffering an injury. The incident occurred on the second day of the ongoing Test match against Australia in Sydney.#BumrahInjury #INDvAUS #SydneyTest #TeamIndia #Cricket #Injury pic.twitter.com/lerAL7YkV3
— Ahmedabad Mirror (@ahmedabadmirror) January 4, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे विराट-रोहित, बुमराह को मिलेगा आराम!
22 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा। वहीं इंग्लैंड सीरीज के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा, उससे पहले टीम इंडिया और भारतीय फैंस चाहेंगे कि बुमराह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटे।
5⃣ matches.
3⃣2⃣ Wickets 🫡
Incredible spells ⚡️#TeamIndia Captain Jasprit Bumrah becomes the Player of the series 👏👏#AUSvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/vNzPsmf4pv— BCCI (@BCCI) January 5, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस सीरीज में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। सीरीज के 5 मैचों में गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 32 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। इस सीरीज में बुमराह ने तीन बार 5 विकेट हॉल लिए थे। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 76 रन देकर 6 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा 2 मैचों में बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी भी करते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सुनील गावस्कर को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला