---विज्ञापन---

जसप्रीत बुमराह बने ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, इंग्लैंड के घातक गेंदबाज को छोड़ा पीछे

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पर कब्जा जमा लिया है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Jan 27, 2025 16:12
Share :

Jasprit Bumrah: 27 जनवरी को आईसीसी ने पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर की घोषणा की। इस अवॉर्ड में जसप्रीत बुमराह ने बाजी मारी है। उन्हें ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। अब इस खिलाड़ी ने आईसीसी अवॉर्ड में अपना झंडा गाड़ा है।

13 मैच में झटके 71 विकेट

बुमराह साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 71 विकेट लेकर दुनिया के तमाम गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। उनके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन हैं, जिन्होंने 52 विकेट झटके हैं। बुमराह ने साल 2024 में 357 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 2.96 की शानदार औसत के साथ रन खर्च किए। बुमराह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट चटकने के मामले में चौथे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। वह, कपिल देव, अनिल कुंबले और आर अश्विन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 70 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।

---विज्ञापन---

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक दुनिया के 17 गेंदबाजों ने एक कैंलेंडर ईयर में 70 से अधिक विकेट झटके हैं। लेकिन बुमराह इन 17 गेंदबाजों में सबसे कम औसत के साथ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इस मैच की दोनों ही पारियों में बुमराह ने 8 विकेट अपने नाम किए थे और साल का बेहतरीन आगाज किया। इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 19 विकेट चटकाए। उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 4-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी बुमराह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस सीरीज में घातक गेंदबाज ने टेस्ट प्रारूप में 200 विकेट लेने का कारनामा भी अपने नाम किया था।

शानदार करियर पर एक नजर

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अब तक 45 टेस्ट मैचों में 205 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 89 वनडे मैच में उनके नाम 149 विकेट झटके हैं। वहीं 70 टी-20 मैच में उन्होंने 89 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें:- PAK vs WI: पाकिस्तान को हराकर वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 34 साल बाद किया ये कारनामा

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Jan 27, 2025 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें