Bumrah SRH vs MI: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने जीत का चौका लगा दिया है। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एमआई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से रौंद डाला। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने गेंद से कहर बरपाया, तो बल्ले से रोहित का एक और सुपरहिट शो देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह भले ही एसआरएच के खिलाफ लय से भटके हुए नजर आए, लेकिन उन्होंने एक विकेट लेने के साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इतिहास रच डाला है। बुमराह ने हैदराबाद की ओर से सबसे धांसू पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासन का विकेट अपने नाम किया।
बुमराह ने रच डाला इतिहास
जसप्रीत बुमराह हैदराबाद के खिलाफ अपनी लाइन एंड लेंथ से भटके हुए दिखाई दिए। चार ओवर के स्पेल में जस्सी ने 39 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट उनकी झोली में आया। हालांकि, बुमराह ने 44 गेंदों में 71 रन की धांसू पारी खेलने वाले क्लासन का बड़ा विकेट अपने नाम किया। हालांकि, बुमराह ने क्लासन का इकलौता विकेट लेने के साथ ही टी-20 क्रिकेट में विकेटों का ट्रिपल शतक पूरा कर लिया है। भारत की ओर से बुमराह ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सबसे कम मैच खेले हैं।
🚨 HISTORY BY BUMRAH 🚨
– Bumrah is the fastest Indian pacer to complete 300 wickets in T20 History. pic.twitter.com/YWd123YKbL
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2025
जसप्रीत विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट चटकाने वाले तीसरे बॉलर हैं। वह इस उपलब्धि को अपने नाम करने वाले महज पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह का इकोनॉमी सबसे कम है। जस्सी ने 300 विकेट 6.91 की इकोनॉमी से झटके हैं और उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा है। विकेटों का तिहरा शतक लगाने पर मलिंगा की इकोनॉमी 7.07 थी।
महज दूसरे भारतीय गेंदबाज जस्सी
बुमराह टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले महज दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। बुमराह से पहले यह मुकाम सिर्फ भुवनेश्व कुमार की हासिल कर सके हैं। बुमराह-भुवी के अलावा युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला और आर अश्विन ने टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट चटकाए हैं। मुंबई इंडियंस ने एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराते हुए आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। 9 मैचों में मुंबई 5 जीत का स्वाद चख चुकी है।