---विज्ञापन---

BGT में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक डेब्यू, एक मैच में 12 विकेट, फिर अचानक गुमनाम हो गया जादुई स्पिनर

ऑस्ट्रेलिया का एक ऐसा स्पिनर, जिसने भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में ही 12 विकेट चटकाए, लेकिन फिर वो गुमनाम गलियों में खो गया।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 4, 2024 18:23
Share :
Jason Krejza

Jason Krejza: 2008 का साल। नागपुर का मैदान और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार टक्कर। नवंबर के खुशनुमा मौसम में ऑस्ट्रेलिया का एक युवा स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों की नींद उड़ा देता है। डेब्यू मैच में यह स्पिनर फिरकी का ऐसा जाल बुनता है, जिसमें भारतीय बैटर्स बुरी तरह से उलझकर रह जाते हैं। कंगारू गेंदबाज सहवाग, सचिन, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों से सजे बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डालता है। सहवाग और धोनी को क्लीन बोल्ड करके यह बॉलर रातोंरात वर्ल्ड क्रिकेट में सनसनी फैला देता है। डेब्यू ऐतिहासिक होता है और झोली में आते हैं कुल 12 विकेट। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस खिलाड़ी को आने वाला सुपरस्टार बताती है, तो भारतीय खेमे में यह प्लेयर खलबली मचा देता है। नाम जेसन क्रेजा। मगर चौंकाने वाली बात यह रही कि जेसन शानदार आगाज के बाद भी अपने करियर में सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेल सके।

ऐतिहासिक डेब्यू के बाद गुमनाम हुए क्रेजा

भारतीय टीम के खिलाफ साल 2008 में जब जेसन क्रेजा के हाथ से जादुई स्पेल निकला, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम का भविष्य माने जाने लगा। क्रेजा ने नागपुर में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में आठ भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरी इनिंग में भी क्रेजा की झोली में चार विकेट आए। एक ही मैच में 12 विकेट लेकर क्रेजा हर तरफ छा गए। मगर इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की सफेद जर्सी को पहनने का सौभाग्य सिर्फ एक और बार मिल सका। दूसरे टेस्ट में क्रेजा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाका के मैदान पर उतारा गया, जहां वह 49 ओवर का स्पेल फेंकने के बाद भी सिर्फ एक ही विकेट निकाल सके। बस यहीं से क्रेजा के टेस्ट करियर पर फुल स्टॉप लग गया।

---विज्ञापन---

रन लुटाना साबित हुई बड़ी कमजोरी

जेसन क्रेजा के अंदर विकेट निकालने की काबिलियत तो नजर आई, लेकिन रनों पर लगाम ना लगा पाना उनके खिलाफ चला गया। भारत के खिलाफ भी डेब्यू मैच में क्रेजा ने पहली पारी में 8 विकेट तो लिए, लेकिन उन्होंने इस दौरान 43.5 ओवर के स्पेल में दिल खोलकर 215 रन लुटाए थे। दूसरी पारी में भी क्रेजा को चार विकेट 143 रन खाने के बाद मिले। अपने करियर के दूसरे टेस्ट मैच में भी क्रेजा ने दोनों पारियों को मिलाकर 49 ओवर के स्पेल में 204 रन खर्च किए। सिर्फ इंटनरेशनल नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी क्रेजा की यह कमजोरी कई बार उजागर हुई, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बॉलिंग औसत 49.59 का रहा। क्रेजा ने कंगारू टीम की ओर से 8 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए।

HISTORY

Written By

Shubham Mishra

First published on: Dec 04, 2024 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें