---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की सरेआम पीसीबी की बेइज्जती, कहा- अभी तक नहीं मिली है सैलरी

Jason Gillespie: पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी ने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक उनका पूरा वेतन नहीं दिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 20, 2025 22:31

Jason Gillespie: पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी ने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक उनका पूरा वेतन नहीं दिया है। गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में एक साल के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम (रेड-बॉल क्रिकेट) का कोच बनाया गया था, लेकिन पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और लगातार हार मिलती रही। इसके बाद PCB ने गिलेस्पी के एक सहायक को बिना कोई बात किए और बिना जानकारी दिए हटा दिया। यह फैसला गिलेस्पी को पसंद नहीं आया और उन्होंने अक्टूबर 2024 में अपने कोच पद से इस्तीफा दे दिया।

इंटरव्यू ने गिलेस्पी ने कही ये बात

हाल ही में जेसन गिलेस्पी ने एक इंटरव्यू में पाकपैशन से बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर उन्‍हें पूरा वेतन न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी किए गए काम का कुछ भुगतान नहीं मिला है और उन्हें उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही यह मामला सुलझा लेगा।

---विज्ञापन---

 


गिलेस्पी ने कहा, “मैं अभी भी अपने काम के लिए कुछ पैसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं। जब सही समय आएगा, तब मैं इस पर ध्यान दूंगा। यह थोड़ा निराशाजनक ज़रूर है, लेकिन उम्मीद है कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। जैसा कि मैंने कहा, उम्मीद है यह मामला जल्द सुलझ जाएगा।”

गिलेस्पी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान में कोच रहते हुए जो अनुभव उन्हें मिला, उसने उनके कोचिंग के प्रति लगाव को कम कर दिया है। अब वो फिलहाल किसी भी टीम की कोचिंग में दिलचस्पी नहीं रखते।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में जो अनुभव रहा, उसने मेरे कोचिंग के प्यार को कम कर दिया है। यह मेरे लिए एक बड़ा झटका था। जिस तरह से सब खत्म हुआ, उससे मैं बहुत निराश हुआ। अब मेरे मन में यह सवाल है कि क्या मैं फिर से फुलटाइम कोचिंग करना चाहूंगा या नहीं।”

First published on: Apr 20, 2025 10:31 PM

संबंधित खबरें