---विज्ञापन---

मेगा ऑक्शन में RCB के दांव लगाते ही इस खिलाड़ी ने काटा गदर, टेस्ट में खेली टी-20 जैसी पारी

Jacob Bethell: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जैकब बेथेल को 2.6 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया और दूसरी पारी में तेज फिफ्टी जड़ी।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 1, 2024 10:48
Share :
England Cricket Team
England Cricket Team

England vs New Zealand: इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को आसानी से आठ विकेट से मात दी। टीम को यह जीत ब्राइडन कार्स के 10 विकेट और डेब्यूटेंट जैकब बेथेल की तेज फिफ्टी की बदौलत मिली। बेथेल की पारी की बदौलत इंग्लिश टीम ने चौथे दिन 104 रनों का टारगेट सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। उन्होंने दूसरी पारी में 37 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा।

इंग्लैंड के 21 साल के ऑलराउंडर जैकब बेथेल को हाल ही में मेगा ऑक्शन में अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है। बेथेल ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ रखा था, जहां आरसीबी ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा। उनके लिए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई, लेकिन आखिर में बाजी आरसीबी ने ही मारी।

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB और KKR में किसका बैटिंग ऑर्डर ज्यादा मजबूत, 2 पॉइंट्स में यहां समझें

T20I में जोरदार है बेथेल का औसत

बेथेल गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम को मजबूती देते हैं। बाएं हाथ के बेथेल आमतौर पर मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बेथेल अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 167 के स्ट्राइक रेट और 57 की औसत से 173 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो फिफ्टी निकली हैं, जिसमें उनका हाई-स्कोर 62 रनों का है।

पहली पारी में कुछ खास नहीं था प्रदर्शन

बेथेल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे, जहां उन्हें नाथन स्मिथ ने अपना शिकार बनाया था। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दस रन निकले। बता दें कि बेथेल को इंग्लैंड के कई दिग्गज क्रिकेटरों का समर्थन प्राप्त है, जहां एलिस्टर कुक और नासिर हुसैन समेत कई क्रिकेटर उनकी तारीफ कर चुके हैं। यह युवा क्रिकेटर पहली बार आईपीएल खेलता नजर आएगा। वो इससे पहले ‘द हंड्रेड’ और T20 ब्लास्ट में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या खत्म हो गया इन 3 धुरंधरों का आईपीएल करियर? CSK-KKR का रह चुके हिस्सा

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 01, 2024 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें