Ishan Kishan Central Contract: बीसीसीआई मेंस क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान जल्द ही करने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर को फिर से कॉन्ट्रैक्ट मिलना तय माना जा रहा है। हालांकि, ईशान किशन के नाम को लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं है। माना जा रहा है कि ईशान के हाथ से एक बार फिर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट फिसल सकता है। आईपीएल 2025 में ईशान इस बार सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं और उन्होंने पहले ही मैच में जोरदार शतक ठोका। ईशान इन दिनों भारतीय क्रिकेट बोर्ड को खुश करने के लिए हर वो काम करने में जुटे हुए हैं, जिसके दम पर उनकी कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सके। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ईशान अब एक और नया हुनर सीख रहे हैं।
नया हुनर सीख रहे ईशान!
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें ईशान किशन बॉलिंग में हाथ आजमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ईशान ने आजतक इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं की है और प्रैक्टिस सेशन में भी उन्हें इस तरह से बॉलिंग करते हुए शायद ही कभी देखा गया होगा। हालाकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईशान 5 मैचों में गेंदबाजी कर चुके हैं, लेकिन उनके नाम कोई विकेट दर्ज नहीं है।
Ishan Kishan in the nets with the ball. 😂❤️pic.twitter.com/6I2pTK463N
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
---विज्ञापन---
विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ईशान ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 106 रन ठोक डाले थे। इस इनिंग के दौरान ईशान के बल्ले से 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के निकले थे। हालांकि, अगले दो मैचों में ईशान कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं।
ईशान हो गए थे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ना लेने की वजह से बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। कॉन्ट्रैक्ट गंवाने के साथ-साथ ईशान टीम से भी बाहर हो गए थे। टीम इंडिया की जर्सी में ईशान आखिरी बार मैदान पर साल 2023 में नजर आए थे। 28 नवंबर 2023 के बाद से ईशान को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नेशनल टीम में नहीं मिल सकता है। इस बार डोमेस्टिक क्रिकेट में ईशान झारखंड की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे और उनका प्रदर्शन भी दमदार रहा था। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान के नाम पर 11.25 करोड़ की बोली लगाते हुए उन्हें टीम से जोड़ा है।