Ishan Kishan can Miss Ipl 2024 : भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। दरअसल रणजी ट्रॉफी 2024 के अंतिम दौर के मैचों में भी ईशान किशन झारखंड की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं गए। वहीं वह काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। जिसके बाद से उन्होंने ना तो बीसीसीआई को भारतीय टीम के लिए अपनी उपलब्धता साबित की है और ना ही वह इसपर कोई जवाब दे रहे हैं। वहीं हाल ही में रिपोर्ट के हवाले से पता था कि बीसीसीआई एक नया नियम भी लेकर आ सकती है, जिसमें यह कहा गया था कि आईपीएल में खेलने के लिए खिलाड़ियों को कम से कम 3 से 4 मैच रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य है। पर ईशान किशन ने इसे नजरअंजाद करते हुए बड़ौदा में हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल की तैयारियां कर रहे हैं। जिसके बाद यह माना जा रहा कि ईशान किशन के इस रवैये से नाखुश बीसीसीआई उनपर कड़ा फैसला ले सकती है।
Everyone is scared of BCCI except their own players. Iyer, Chahar and Ishan Kishan ignored Board's decision to play the Ranji Trophy match.
---विज्ञापन---— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) February 16, 2024
झारखंड से खेलते हैं ईशान रणजी
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन झारखंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। मगर वह रणजी ट्रॉफी 2024 के लास्ट राउंड में भी झारखंड की तरफ से खेलने नहीं गए। न ही उन्होंने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को इस बार में कोई सूचना दी थी। वहीं हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ईशान किशन गुजरात के बड़ौदा में पंड्या ब्रदर्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।
क्या है बीसीसीआई का नया नियम
बीसीसीआई के कहने के बावजूद ईशान किशन रणजी ट्रॉफी 2024 में नहीं खेल रहे हैं। खबरें ऐसी आई थीं कि जय शाह ने कहा था कि केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा। वहीं आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा। मगर ईशान किशन ने इसको नजरअंदाज करते हुए ना तो झारखंड की तरफ से रणजी टॉफी 2024 खेलने पहुंचे और ना ही उन्होंने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को इसको लेकर कोई सूचना दी थी।
IPL vs RANJI
You will hear a lot about Ishan Kishan, Deepak Chahar, Shreyas Iyer etc sitting out but not much about Baba Indrajith scoring another Hundred in an important fixture for Tamil Nadu.#RanjiTrophy #IPL— Manoj Dimri (@manoj_dimri) February 16, 2024
साउथ अफ्रीका दौरे से नाम वापस लिया था
ईशान किशन को जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने मानसिक थकान के कारण टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद ईशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी नहीं चुना गया था और इंग्लैंड के खिलाफ भी ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया गया था। जब इस बारे में हेड कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने बात ही बात में कह दिया था कि भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है और ईशान किशन ऐसा नहीं कर रहे हैं।
Ishan Kishan has ended his international career today. This team management and selectors won't consider him now. He would have to wait for Hardik Pandya to be India's captain and a new set of selectors. Btw every player has been on the bench at the start of their career.
— CA Subham Todi (@SubhamTodi97) February 16, 2024
क्या टी20 वर्ल्ड कप से भी होंगे ईशान बाहर
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन का टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि सेलेक्टर्स उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। जिसके बाद उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी चुने जाने पर संशय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- IPL 2024 : क्या ईशान किशन आईपीएल से होंगे बाहर? फिर नजरअंदाज किया BCCI का आदेश
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं ना,’ ध्रुव जुरेल के डेब्यू पर फैंस क्यों हुए नाराज!
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: सरफराज खान के बाद ध्रुव जुरेल का शानदार डेब्यू, टूटा भारतीय दिग्गज का 30 साल पुराना रिकॉर्ड