Harmanpreet Kaur: महिला विश्व कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और खिताब पर कब्जा जमा लिया. हालांकि लीग स्टेज में भारतीय टीम को लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने दमदार कमबैक किया और फाइनल तक बेहतरीन खेल दिखाया. हालांकि वर्ल्ड कप के बाद अब क्या हरमनप्रीत कौर संन्यास लेने वाली हैं? इस सवाल का जवाब उन्होंने अपने ही बयान में दे दिया है.
हरमन ने क्या कहा?
हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद संन्यास पर बड़ा संकेत दिया. उन्होंने कहा कि हम इस विश्व कप जीतने की बाधा को तोड़ना चाहते थे. हम इस पल का इंतजार कर रहे थे. अब जब यह पल आ गया है, तो इसे अपनी आदत बना लीजिए. यह अंत नहीं है, यह तो बस शुरुआत है. अगले साल विश्व कप भी है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी भी. कई बड़े मौके आने वाले हैं. हम बस बेहतर होते रहना चाहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.
हरमन के बयान से साफ हो गया कि वह फिलहाल संन्यास नहीं लेने वाली हैं. उनकी नजरें आगामी टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हुईं हैं. हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि हरमन इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकती हैं. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया. इस मैच में दीप्ति शर्मा मैच की हीरो रहीं, जिन्होंने 58 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी, जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें:- Harmanpreet Kaur Net Worth: लग्जरी कार-आलीशान बंगला… इतने करोड़ की मालकिन हैं वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हरमनप्रीत
कैसा रहा है वर्ल्ड कप में हरमन का सफर?
हरमन ने विश्व कप 2025 में खेले गए 9 मैच की 8 पारियों में 32.50 की औसत के साथ 260 रन बनाए थे. उन्होंने 2 अर्धशतक भी अपने नाम किए थे. हालांकि फाइनल में वह खासा कमाल अपने बल्ले के साथ नहीं दिखा सकीं. उन्होंने 20 रन बनाए थे. लेकिन सेमीफइनल में उनका बल्ला खूब बोला था. उन्होंने 89 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार प्ले किया था.
ये भी पढ़ें:- कौन हैं भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले अमोल मजूमदार? बनाए 11 हजार रन, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका










