---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ: ‘उसे पहले मैच से खिलाना चाहिए था…’, सीरीज हारने के बाद क्यों भड़के इरफान पठान?

IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया. सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया सवालों के घेरे में है. इरफान पठान ने भी भारतीय टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 19, 2026 19:59
भारत और न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम सावलों के घेरे में है. न्यूजीलैंड ने भारत को 3 मैचों की खेली वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया और पहली बार भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती. आखिरी मुकाबले में नितीश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और अर्धशतक भी जमाया. अब इरफान पठान ने नितीश रेड्डी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि नितीश को पहले वनडे मैच से ही प्लेइंग 11 में शामिल होना चाहिए था.

इरफान पठान ने दिया सुझाव

नितीश रेड्डी को आखिरी दो मैच की प्लेइंग 11 में शामिल किया था. उन्हें पहले मैच की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी. उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा इरफान पठान का मानना ​​है कि न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में नीतीश रेड्डी को ‘पहले मैच से ही खेलना चाहिए था. जिस तरह से नितीश रेड्डी ने 135 KMPH की स्पीड से शानदार गेंदबाजी की. इससे पता चलता है कि उनमें हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में खेलने की क्षमता है. अगर वह असफल भी होते हैं तो मैनेजमेंट को उनपर भरोसा रखना चाहिए और भारत को एक अच्छा ऑलराउंडर मिल जाएगा.

---विज्ञापन---

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था. उनकी जगह पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला था. पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेने वाले हैं. इसके बाद वह वर्ल्ड कप 2026 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े ‘विलेन’ बने गौतम गंभीर, फैंस ने लगाई हेड कोच की क्लास 

---विज्ञापन---

तीसरे मैच में मिली निराशा

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया था. इसके बाद दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीता और सीरीज में वापसी की. वहीं तीसरे मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 41 रनों से जीता और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार वनडे सीरीज को अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: क्या खत्म हो गया रवींद्र जडेजा का वनडे करियर? विराट कोहली के दोस्त ने दिया बड़ा बयान

First published on: Jan 19, 2026 07:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.