---विज्ञापन---

क्रिकेट
live

IPL Auction 2026 SRH Live Updates: लियम लिविंगस्टन पर हुई पैसों की बारिश, हैदराबाद ने लगाई बड़ी बोली

IPL 2026 Nilami SRH Live Updates: आईपीएल 2026 के लिए होने वाली नीलामी का इंतजार खत्म होने वाला है. अबु धाबी में आज टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ी पर बोली लगाएंगी.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 16, 2025 20:13 IST

SRH ipl auction 2026 live updates: क्रिकेट प्रेमियों के सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के 19वें सीजन को लेकर आज (मंगलवार) खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगाई जाएगी. ये ऑक्शन अबु धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित किया जा रहा है. आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2026) के लिए सबकी निगाहें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्क्वॉड पर टिकी हैं. हैदराबाद ने पहले ही अपनी टीम में कुल 15 कुल 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और ऑक्शन से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है. हालांकि हैदराबाद अपनी टीम में खाली 10 स्लॉट को भरने लिए 25.50 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में उतर रही है.

हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

  1. ट्रेविस हेड
  2. अनिकेत वर्मा
  3. आर स्मरण
  4. हेनरिक क्लासेन
  5. ईशान किशन
  6. अभिषेक शर्मा
  7. नीतीश कुमार रेड्डी
  8. हर्षल पटेल
  9. हर्ष दूबे
  10. कामिंडु मेंडिस
  11. ब्रायडन कॉर्स
  12. पैट कमिंस
  13. जयदेव उनादकट
  14. इशान मलिंगा
  15. जीशान अंसारी

हैदराबाद ने किसे किया रिलीज?

  1. मोहम्मद शमी
  2. एडम जम्पा
  3. राहुल चाहर
  4. वियान मुल्डर
  5. अभिनव मनोहर
  6. अथर्व तायडे
  7. सचिन बेबी
  8. सिमरजीत सिंह

IPL 2026 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने किन खिलाड़ियों पर लगाई बोली, जानने के लिए जुड़े रहें इस लिंक के साथ…

---विज्ञापन---

20:13 (IST) 16 Dec 2025
शिवम मावी को एसआरएच ने खरीदा.

शिवम मावी को एसआरएच ने खरीदा.

20:12 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: लियम लिविंगस्टन के लिए हैदराबाद ने लगाई बड़ी बोली

लियम लिविंगस्टन पर हुई पैसों की बारिश, हैदराबाद ने लगाई बड़ी बोली. 13 करोड़ रुपये में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल.

19:24 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: क्रैंस फुलेत्रा को SRH ने खरीदा.

क्रैंस फुलेत्रा को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में SRH ने खरीदा.

19:23 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: प्रफुल्ल हिंगे बने SRH का हिस्सा

प्रफुल्ल हिंगे को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में SRH ने किया टेकओवर.

19:18 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: SRH पहुंचे अमित कुमार

अमित कुमार को SRH ने अपने स्क्वॉड में किया शामिल, बेस प्राइस 30 लाख रुपये में लगाई बोली जीती.

19:10 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: ओंकार तरमाले को SRH ने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा

ओंकार तरमाले को SRH ने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा.

19:08 (IST) 16 Dec 2025

साकिब हुसैन को SRH ने बेस प्राइस पर खरीदा.

19:06 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: SRH की टीम में नजर आएंगे सलिल अरोड़ा

सलिल अरोड़ा को 1 करोड़ 50 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. मुंबई इंडियन्स से जीती बोली.

16:59 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: एसआरएच ने शिवांग कुमार पर लगाई बोली

शिवांग कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा.

15:43 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: 7 खिलाड़ियों पर अब तक खर्च हुए 41.2 करोड़

अब तक 7 खिलाड़ी 41.2 करोड़ रुपये में खरीदे गए.

15:05 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: सरफराज को आईपीएल में वापसी के लिए करना होगा इंतजार

सरफराज के लिए अभी किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए सरफराज का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने सात पारियों में 203.08 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं. इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है, जो टी20 में उनका अब तक का एकमात्र शतक है.

14:59 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: अनसोल्ड रहे सरफराज खान

सरफराज खान के लिए बेस प्राइज 75 के लिए शुरू हुई नीलामी, लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली.

14:38 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: शुरू हुआ ऑक्शन का खेल

टीमें अबू धाबी के एतिहाद में आईपीएल 2026 के लिए शुरू हुई नीलामी. खिलाड़ी, कोच और मालिक अपनी-अपनी सीटों पर बैठ गए हैं.

13:58 (IST) 16 Dec 2025
SRH IPL Auction 2026 Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद को स्पिनर की जरूरत

IPL 2026 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की नजर कुछ भारतीय तेज गेंदबाजों- भारतीय स्पिनर और एक फिनिशर पर होगी. वे ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे अपने विदेशी सितारों के लिए बैकअप खिलाड़ियों की तलाश भी कर सकते हैं.

First published on: Dec 16, 2025 12:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.