Washington Sundar: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे वाशिंगटन सुंदर भारतीय क्रिकेट टीम के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने रविवार को 49 रनों की जोरदार पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच में जब सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टीम के अहम हथियार होंगे, लेकिन उन्होंने अहम पारी खेलकर अपने आलोचकों को शांत कर दिया है। इस मैच में सुंदर एक ऐसा शॉट खेला, जिसने भारत की साल 2021 में गाबा में मशहूर जीत की याद दिला दी।
मैच में 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने कुछ विकेट जल्दी खो दिए थे। ऐसा होने पर गिल ने सुंदर को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा। सुंदर बेहतरीन फॉर्म में दिखे और पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्होंने टीम के रन रेट को बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा। सिमरजीत ने मिडिल और लेग स्टंप लाइन पर एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी थी। लेकिन सुंदर ने स्टंप के पार गेंद को मारते हुए फाइन लेग की तरफ जोरदार छक्का जड़ा।
𝗪𝗢𝗪 🤩
Washington Sundar is up and running on his #GT debut 💪
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#TATAIPL | #SRHvGT | @Sundarwashi5 | @gujarat_titans pic.twitter.com/04H2ZirBou
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जो थे SRH की सबसे बड़ी ताकत, अब बन गए कमजोरी, काव्य मारन का तोड़ रहे भरोसा?
ताजा हो गईं गाबा की ‘खूबसूरत’ यादें
सुंदर के इस शॉट ने फैंस को चार साल पहले हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके पैट कमिंस के खिलाफ जड़े शॉट की याद दिला दी। उस मैच में सुंदर ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की ऐतिहासिक जीत में 82 रन बनाए थे, जबकि गेंद से भी कमाल करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे। खास बात यह है कि उन्होंने यह कमाल अपने करियर के पहले ही टेस्ट में किया था।
सिर्फ एक रन से फिफ्टी से चूके सुंदर
मैच में सुंदर ने 29 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। तीन सिंगल के साथ अपनी पारी की शुरुआत करने के बाद सुंदर ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में सिमरजीत पर हमला किया, जहां उन्होंने उनके एक ही ओवर में दो चौके और दो छक्के जड़ते हुए 20 रन बटोरे। मैच में सुंदर ने कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 56 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी की, जिससे गुजरात को टारगेट हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, हेड कोच जयवर्धने ने कर दिया कंफर्म