IPL 2025 KKR vs RCB: आईपीएल 2025 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ 22 मार्च से हो रही है। हमेशा से ही इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। ऐसे में एक बार फिर से फैंस को उम्मीद है कि सीजन-18 का पहला ही मैच काफी रोमांचक होने वाला है। वहीं आज हम उस आरसीबी के खिलाड़ी की बात करने वाले हैं, जिसका बल्ला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जमकर चलता है। ये खिलाड़ी आईपीएल में अभी तक केकेआर के खिलाफ एक शतक भी लगा चुका है।
विराट कोहली KKR के खिलाफ जमकर बनाते हैं रन
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। केकेआर के खिलाफ विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आरसीबी के बल्लेबाज हैं। साल 2008 से विराट कोहली ने अभी तक केकेआर के खिलाफ 31 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 132.1 के स्ट्राइक रेट से 962 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 6 अर्धशतक और एक शतक भी निकला है। कोहली ने केकेआर के खिलाफ ये शतक आईपीएल 2019 में लगाया था।
Virat Kohli in IPL 2023 so far:
82*(49) vs MI
21(18) vs KKR
61(44) vs LSG
50(34) vs DC
6(4) vs CSK
59(47) vs PBKS
0(1) vs RR
54(37) vs KKR#RCBvKKR #RCBvsKKR pic.twitter.com/j6HCoI8Rec---विज्ञापन---— Cricket.com (@weRcricket) April 26, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कहां बुक कर सकते हैं CSK vs MI मैच की टिकट, जानें कितनी है कीमत?
RCB vs KKR का हेड टू हेड
आईपीएल में अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 34 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 20 मैचों में केकेआर ने जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी को 14 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में केकेआर का आईपीएल में आरसीबी पर पलड़ा भारी नजर आता है।
King Kohli’s majestic 100 🔥❤️#ViratKohli𓃵 #IPL2025 #rcb #PlayBold #RCBvsKKR pic.twitter.com/CgWAixxF3t
— Sudipta (@viratinveins) March 18, 2025
KKR के खिलाफ RCB का सबसे कम स्कोर
आरसीबी का आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर भी केकेआर के खिलाफ ही रहा है। आईपीएल में आरसीबी की टीम केकेआर के सामने महज 49 रन पर ऑलराउट हो चुकी है। जो आईपीएल इतिहास में आरसीबी का सबसे कम स्कोर है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पूर्व RCB खिलाड़ी ने टीम पर लगाए गंभीर आरोप, क्यों नहीं जीत पाई आजतक ट्रॉफी?