IPL 2025 GT vs RR: आईपीएल 2025 में बीते दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। इस मैच में गुजरात ने शानदार जीत हासिल की। मैच में बल्लेबाजी के दौरान गुजरात के कप्तान शुभमन गिल भले ही फ्लॉप साबित हुए हो लेकिन बाकि बल्लेबाजों में शानदार प्रदर्शन करके टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया था। वहीं मैच के बाद कप्तान गिल भी बल्लेबाजों को जीत का श्रेय देते हुए दिखाई दिए।
जीत के बाद क्या बोले कप्तान गिल?
राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बताया “पहले 3 से 4 ओवर में बोर्ड में पर अच्छा स्कोर बनाना आसान नहीं होता है। साईं और बटलर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह कमाल की थी। हमारे तेज गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। अगर आपको मैन ऑफ द मैच चुनने में परेशानी होती है, तो यह हमारे लिए एक अच्छी समस्या है।”
आगे गिल ने कहा “हमारे पास एक ऐसी टीम है जिसमें हर कोई योगदान देता है। बहुत खुश हूं, जब आपके पास राशिद जैसे गेंदबाज होते हैं तो यह कप्तान का काम आसान कर देता है। हर कोई मेरे लिए बहुत अच्छा है।”
– GT beat MI by 36 runs.
– GT beat RCB by 8 wickets.
– GT beat SRH by 7 wickets.
– GT beat RR by 58 runs.---विज्ञापन---4 CONSECUTIVE WINS FOR CAPTAIN SHUBMAN GILL & HIS GUJARAT TITANS IN THIS IPL 2025..!!!! 🔥 pic.twitter.com/4GtDsve2VS
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 9, 2025
साईं सुदर्शन ने खेली अहम पारी
इस मैच में साईं सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए 53 गेंदों पर 82 रनों की अहम पारी खेली थी। जिसके चलते गुजरात की टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयब रही थी। अपनी पारी के दौरान साईं ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए साईं सुदर्शन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
🔝 of their Game. 🔝 of the Table. 💙#GT roar to the top of the points table with another strong display of cricket 💪
Scorecard ▶ https://t.co/raxxjzYH5F#TATAIPL | #GTvRR | @gujarat_titans pic.twitter.com/ZDRsDqoMAT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2025
प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 3 विकेट
इस मैच में गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी भी काफी शानदार रही थी। खासकर प्रसिद्ध कृष्णा ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसके चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम 159 रन तक ही पहुंच पाई थी। प्रसिद्ध ने मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- GT vs RR: 3 विकेट चटकाकर भी खाली हाथ रह गए प्रसिद्ध कृष्णा, ये खिलाड़ी बनाम ‘POTM’