IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस गेंदबाज पर भरोसा जताया और सीजन की शुरुआत से पहले चोटिल हुए मोहसिन खान की जगह शार्दुल को टीम में शामिल किया गया और पहले मैच से ही ये गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। वहीं बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच के बाद शार्दुल ठाकुर कमेंटेटर्स पर भड़कते हुए दिखाई दिए।
शार्दुल ने कमेंटेटर्स को सुनाई खरी-खोटी
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए शार्दुल ठाकुर ने कहा “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमने पूरे सीजन में अच्छी गेंदबाजी की है। कमेंट्री में कई बार आलोचना होती है, वे गेंदबाजों पर सख्ती करने की कोशिश करते हैं। लेकिन आपको यह समझना होगा कि क्रिकेट एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां 200+ स्कोर आम होता जा रहा है और जैसा कि आपने कहा, आलोचना हमेशा होगी खासकर कमेंटेटरों की तरफ से।”
आगे उन्होंने कहा “स्टूडियो में बैठकर किसी की गेंदबाजी पर टिप्पणी करना आसान है, लेकिन वे मैदान पर वास्तविक तस्वीर नहीं देखते। मुझे यकीन है कि किसी की आलोचना करने से पहले उन्हें अपने आंकड़े देखने चाहिए।”
It’s easy to sit back in the commentary box and comment on players. Before doing that commentators should look at their stats. They are harsh on bowlers: Shardul Thakur post his team, LSG, won over GT on Saturday#LSGvsGT #IPL2025 @Xpress_Sports @indraneel0
---विज्ञापन---— firoz mirza (@scribefiroz237) April 12, 2025
पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर शार्दुल
पहले मैच से ही इस सीजन में शार्दुल ठाकुर कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक 6 मैचों में गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ने 11 विकेट चटकाए हैं। फिलहाल ये गेंदबाज पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सीएसके के गेंदबाज नूर अहमद 12 विकेट के साथ मौजूद हैं।
SHARDUL THAKUR NOW HAS MOST WICKETS IN THIS IPL 2025 BY A PACER..!!!!
– The Redemption of Lord Thakur. 🙇 pic.twitter.com/eWsoSi6e2B
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 12, 2025
गुजरात टाइटंस के खिलाफ चटकाए 2 विकेट
आईपीएल 2025 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई थी। इस मैच को एलएसजी ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। एलएसजी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मैच में शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- SRH vs PBKS: महज 28 रन पर खत्म हो जाती अभिषेक शर्मा की पारी, फिर गेंदबाज से हुई ये बड़ी गलती