IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 की रिटेंशन की डेडलाइन नजदीक आने के साथ ही अब सभी की निगाहें फ्रेंचाइजी लिस्ट पर टिकी हैं। सभी जानना चाहते हैं कि किस टीम के साथ कौन से खिलाड़ी बने रहेंगे और कौन मेगा ऑक्शन पूल में शामिल होगा। अपने बजट को सावधानीपूर्वक संतुलित करने और एक बेहतरीन टीम बनाने की दिशा में सभी टीमें इस रिटेंशन फेज में कुछ बड़े नामों को आश्चर्यजनक रूप से रिलीज कर सकती हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर, जिन्हें इस बार रिलीज किया जा सकता है, जिसके बाद वो मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं।
केएल राहुल: लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को लगातार खराब फॉर्म और चोट की समस्या का सामना करना पड़ा है। इससे उनके टीम में बने रहने पर संशय है। राहुल अगर रिलीज कर दिए जाते हैं तो फिर मेगा ऑक्शन में उन्हें अपने दल में शामिल करने के लिए कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Retentions: जानें सभी 10 टीमों से कौन से खिलाड़ी होंगे रिटेन?
🚨BIG NEWS FOR IPL RETENTION 🚨
---विज्ञापन---– DC RELEASE RISHABH PANT.
– KL RAHUL LEAVE LSG DUE TO PERSONAL REASONS
– SHREYAS IYER WANT NOT CONTINUE WITH KKR.
– MS DHONI RETAIN AS UNCAPPED PLAYER.
– VIRAT KOHLI RCB CAPTAIN. #IPLRetention pic.twitter.com/gP5MBEP0at— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) October 30, 2024
श्रेयस अय्यर: इस साल अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैम्पियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर के इस बार रिटेन होने की संभावना नहीं है। फिटनेस और खराब प्रदर्शन से जूझने के बाद केकेआर लाइनअप में अय्यर की जगह जांच के दायरे में है, जिससे उनके रिलीज होने के चांस बन गए हैं।
ऋषभ पंत: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत अभी भी चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण टीम में उनकी भूमिका को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। यही वजह है कि उनके रिलीज होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले काव्या मारन का बड़ा फैसला, ट्रेविस हेड समेत इस भारतीय खिलाड़ी को रिटेन करेगी SRH!
फाफ डु प्लेसिस: अनुभवी सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग लाइनअप के महत्वपूर्ण अंग रहे हैं। लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए टीम अब युवाओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहती है। यही वजह है कि टीम द्वारा उनके रिटेन होने के चांस ना के बराबर हैं।
पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को इस बार रिलीज किया जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हैदराबाद की टीम अपने बॉलिंग यूनिट का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है और आगामी आईपीएल सीजन के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात