---विज्ञापन---

खेल

‘IPL इतिहास की सबसे महान पारी’, वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्डतोड़ शतक पर दिग्गजों ने दिए रिएक्शंस

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को सिर्फ 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। उनके इस शतक पर क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटर्स ने उनकी तारीफ की है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 29, 2025 09:11
Vaibhav Suryavanshi

IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi Century: 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा करते हुए इतिहास रच दिया। वैभव ने इसी के साथ आईपीएल और टी-20 इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान की टीम ने गुजरात से मिले 210 रन के टारगेट को 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। उनकी इस पारी की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है।

उनकी बैटिंग पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वैभव की निडरता, बैट स्पीड और एनर्जी ट्रांसफर ने इस शानदार पारी को जन्म दिया। नतीजा 38 गेंदों में 101 रन। शानदार खेला!’

---विज्ञापन---

भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस युवा खिलाड़ी की आतिशी पारी को देखना अद्भुत था!’


उनकी पारी पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज शॉन पोलॉक ने लिखा, ‘यह आईपीएल इतिहास की सबसे महान पारियों में से एक है। वह सिर्फ 14 साल का है और उसके मैदान के चारों तरफ बेहतरीन शॉट लगाए। उसने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो शानदार है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial)


वैभव की पारी पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने लिखा, ‘मेरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए वैभव सूर्यवंशी को बधाई! खास बात यह है कि उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यह किया। इस फ्रेंचाइजी में वाकई युवा खिलाड़ियों के लिए कुछ स्पेशल है। लंबा सफर तय करना है, चैंपियन!’


वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी वैभव की तारीफ करते हुए कहा, ’14 साल की उम्र में यह बच्चा दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहा है। नाम याद रखिए, वैभव सूर्यवंशी। अगली पीढ़ी का चमकता सितारा!’


यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने बिगाड़ा गुजरात टाइटंस का खेल, अब भी इस टीम के नाम नंबर वन का ताज

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 29, 2025 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें