IPL 2025 RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद कमाल का रहा है। वहीं फाइनल से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। आरसीबी के सबसे बड़े मैच विनर में से एक फिल सॉल्ट फाइनल मैच को मिस कर सकते हैं।
प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए फिल सॉल्ट
फिल सॉल्ट ने आरसीबी के लिए इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। उनका फाइनल में होना टीम के लिए बेहद जरुरी है, लेकिन उनको लेकर रिपोर्ट सामने आ रही है कि फिल सॉल्ट पंजाब किंग्स के साथ होने वाले फाइनल मैच से बाहर रह सकते हैं। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक फिल सॉल्ट आरसीबी के आखिरी प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि वे प्रैक्टिस सेशन में क्यों शामिल नहीं हुए थे इसके पीछे वजह अभी सामने नहीं आई है।
🚨PHIL SALT MIGHT MISS FINAL🚨
– Phil Salt was not present in RCB’s last practice session of #IPL2025 [ESPNCricinfo] pic.twitter.com/DN0xYdnkxt
---विज्ञापन---— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) June 2, 2025
ऐसे में फैंस को डर सताने लगा है कि कहीं सॉल्ट को कोई इंजरी तो नहीं हो गई? दूसरी तरफ फिल सॉल्ट को लेकर टीम की तरफ से भी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या फाइनल में एकबार फिर से विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी दिखती है या नहीं?
The path was tough. The purpose was clear ❤
Here’s how #RCB battled their way to the #TATAIPL 2025 Grand Final 🏆#RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/kFgAajj2ta
— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025
आईपीएल 2025 में शानदार रहा सॉल्ट का प्रदर्शन
फिल सॉल्ट के रूप में इस बार विराट कोहली को नया जोड़ीदार मिला है। इन दोनों की सलामी जोड़ी ने आरसीबी के लिए इस सीजन खूब रन बनाए हैं। फिल सॉल्ट ने सीजन-18 में बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 12 मैचों में 387 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक लगाए हैं। क्वालीफायर 1 में सॉल्ट ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी।
ये भी पढ़ें:- RCB vs PBKS: योगराज सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा फाइनल?