IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने फिल सॉल्ट, भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। हालांकि उससे पहले टीम अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर चुकी थी। जिसके बाद बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि नए सीजन में आरसीबी का अगला कप्तान कौन होगा?
अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं आरसीबी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसके बाद फैंस को लग रहा है कि क्रुणाल पांड्या आरसीबी के नए कप्तान बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्या तीसरे टेस्ट में बदलेगी भारत की सलामी जोड़ी? हो सकता है बड़ा फैसला
क्या क्रुणाल होंगे नए कप्तान?
आरसीबी ने इंस्टाग्राम पर क्रुणाल पांड्या की तस्वीर शेयर की है, जिसमें पांड्या आरसीबी की जर्सी में दिख रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “टॉप ‘K’ यहां आ गए हैं, पांड्या के पास औरा है। आप पहले से इसे जानते हैं।” मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद फैंस इस खिलाड़ी को आरसीबी के नए कप्तान के रूप में भी देख रहे हैं। वहीं क्रुणाल पांड्या को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया। इससे पहले आईपीएल में क्रुणाल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे थे।
View this post on Instagram
ये खिलाड़ी भी बन सकता है कप्तान
आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में इस बार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर भी भरोसा जताया है। भुवनेश्वर को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार को भी आरसीबी के नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। भुवी इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 8 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, अब देखने वाली बात होगी कि नए सीजन में आरसीबी किसको ये बड़ी जिम्मेदारी देती है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: IPL में अनसोल्ड हुए खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, इस लीग में चमकेगी किस्मत!