---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ‘हम सुपरस्टार बनाते हैं’, राजस्थान के कोच ने किया मेगा ऑक्शन के ‘ब्लंडर’ को मानने से इंकार

Rajasthan Royals की आईपीएल 2025 से छुट्टी हो चुकी है। टीम के बाहर होने के बाद राजस्थान के कोच ने अजीब बयान दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 2, 2025 12:36
Rajasthan royals

Rajasthan Royals IPL 2025: आईपीएल का सबसे पहले खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन विदाई हो चुकी है। संजू सैमसन और रियान पराग की अगुवाई में खेली टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद औसत रहा। यही वजह है कि टीम अपने घर में भी जीतने के लिए संघर्ष करती नजर आई। यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2025 में टीम की ऑक्शन रणनीति बुरी तरह फेल हो गई। टीम का प्रदर्शन बेशक फीका रहा हो, लेकिन इसके बाद भी टीम ने मेगा ऑक्शन में हुई अपनी गलती को मानने से मना कर दिया है।

दरअसल मेगा ऑक्शन में टीम ने कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था, जिन्होंने पहले राजस्थान और अब दूसरी टीमों के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल, आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट का नाम शामिल है। गुरुवार को मुंबई इंडियंस से मिली करारी हार के बाद टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने अजीब दावा करते हुए कहा कि टीम सुपरस्टार्स को खरीदती नहीं है, बल्कि उन्हें बनाती है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, ‘वे हमारी फ्रेंचाइजी में स्टार बन गए। मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में हमें पूरा भरोसा है कि वे स्टार बनेंगे। हम उन्हें स्टार बनाएंगे। हम सुपरस्टार नहीं खरीदते, हम सुपरस्टार बनाते हैं, यही हमारी टैगलाइन है।’

यह भी पढ़ें: हार्दिक तुम योद्धा हो… आंख पर लगे 7 टांके, लेकिन फिर भी नहीं मानी हार, दिखाया गजब का कमिटमेंट

राजस्थान ने कई स्टार खिलाड़ियों को कर दिया रिलीज

राजस्थान ने मेगा ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और संदीप शर्मा का नाम शामिल है। टीम ने जब जोस बटलर को रिलीज किया, तो सभी टीमें हैरान रह गईं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। राजस्थान के बटलर को रिलीज करने के बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने दल में शामिल किया। उन्होंने इस सीजन टीम के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।

हम इस टीम के साथ आगे बढ़ेंगे- याग्निक 

इस पर याग्निक ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम ऐसी चीजों से आगे देखें। अब जब वे हमारे पास नहीं हैं, तो हमें उन्हें भूलकर आगे बढ़ना चाहिए। अब हमारे पास वैभव, यशस्वी जायसवाल हैं। संजू सैमसन हमारे कप्तान हैं। हम इस टीम के साथ आगे बढ़ेंगे और इस टीम के साथ अपनी जीत की क्षमता साबित करेंगे।’

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस की ‘दबंगई’, 17 में से 17 मैच जीते, बना दिया स्पेशल रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: May 02, 2025 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें