Punjab Kings Playoffs Scenario: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की वजह से गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द हो गया। इस मैच पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। टीम के इस समय 11 मैचों में 15 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम अगर यह मैच जीत जाती तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लेती। हालांकि टीम अब भी मजबूत स्थिति में है, जहां उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है।
पंजाब की टीम ने 2014 के बाद से कभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। लेकिन टीम के पास अब यह सिलसिला खत्म करने का मौका है। दिल्ली के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद टीम अब 11 मई को अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी, जबकि अपने आखिरी लीग मैच में टीम को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है। टीम अगर मुंबई के खिलाफ हार जाती है तो फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम का मैच वर्चुअल नॉकआउट होगा।
𝑨𝒃 𝒕𝒐𝒉 𝒂𝒂𝒅𝒂𝒕 𝒔𝒊 𝒉𝒂𝒊 𝑷𝒓𝒂𝒃𝒉 𝒌𝒐! 🔥 pic.twitter.com/JhP6ac4z1y
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 8, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘भारत का मकसद PSL को…’ रावलपिंडी स्टेडियम में हुए हमले पर रोने लगे मोहसिन नकवी, लगाए बेतुके आरोप
प्रियांश-प्रभसिमरन की धांसू पारी
दिल्ली के खिलाफ मैच रद्द होने की वजह से टीम पॉइट्स टेबल में टॉप पर जाने से चूक गई। इस मैच पर फैसला आने से पहले पंजाब ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बनाए। टीम को प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने एक बार फिर मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 10.1 ओवरों में 122 रन जोड़ दिए थे। प्रियांश ने मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 34 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे। उनके अलावा प्रभसिमरन ने भी आक्रामक बैटिंग करते हुए 28 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। उनकी पारी में सात चौके शामिल रहे।
IPL 2025 में शानदार रहा है पंजाब का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में पंजाब की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां टीम ने 15 में से 11 मैच जीते हैं। टीम इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल रही है। इस सीजन ना सिर्फ कप्तान अय्यर की कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी भी शानदार रही है। इसके अलावा गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी धांसू रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: धर्मशाला में मैच हुआ रद्द तो क्यों वायरल हो गई विदेशी चीयरलीडर? वीडियो देखकर सच आया सामने