Preity Zinta Praises Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में रनों का तूफान देखने को मिला, जहां पैट कमिंस की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब को हराने में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने सिर्फ 55 गेंदों पर 141 रनों की हाहाकारी पारी खेली। उन्होंने शतक पूरा करने के बाद खास अंदाज में इसका जश्न भी मनाया। उनकी पारी ने ना सिर्फ हैदराबाद की पूरी टीम, बल्कि पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा को भी खुश कर दिया। इस तरह से प्रीति जिंटा अपनी ‘दुश्मन’ टीम के खिलाड़ी की ही दीवानी हो गईं।
प्रीति जिंटा मैच के बाद अभिषेक से ना सिर्फ मिलती दिखीं, बल्कि उनको बधाई देते हुए उनका सिग्नेचर सेलिब्रेशन भी खुद से किया। मैदान पर दिखे इस नजारे की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। प्रीति जिंटा ने मैच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अभिषेक की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘आज की रात अभिषेक शर्मा के नाम है। क्या प्रतिभा है, एक अविश्वसनीय पारी। बधाई हो SRH! हमारे लिए आज की रात को भूल जाना और आगे बढ़ना ही बेहतर है। ये टूर्नामेंट की शुरुआत है, ऐसे मैचों से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।’
Tonight belongs to Abhishek Sharma ! What a talent & what an unbelievable knock. 👏👏Congratulations SRH ! As for us , best to forget tonight and move on as it’s early days in the tournament & such games are best forgotten. SRHvPBKS
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 12, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने एक झटके में विराट-केएल राहुल को छोड़ा पीछे, ऑरेंज कैप लिस्ट में मारी एंट्री
इस मैच में अभिषेक ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के धागे खोल दिए और जमकर उनकी धुनाई की। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और दस छक्के शामिल रहे। उनकी इस ऐतिहासिक पारी के दम पर हैदराबाद ने 246 रनों का बड़ा टारगेट केवल 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच 8 विकेट से अपने नाम किया।
प्रीति ने की अपनी टीम की तारीफ
पंजाब इस मैच में बेशक 245 रन बनाकर भी हार गई, लेकिन इसके बाद भी टीम की मालिक प्रीति ने अपनी टीम की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और मार्कस स्टॉइनिस को उनकी शानदार कोशिश के लिए बधाई। मुझे गर्व है कि उन्होंने इतना अच्छा खेला। मुझे यकीन है कि हम अगले मैचों में और मजबूती से वापसी करेंगे।’
यह भी पढ़ें: SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा की पॉकेट में कब से थी सेलिब्रेशन वाली पर्ची, हेड ने किया खुलासा