---विज्ञापन---

खेल

PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर ने बल्ले से धमाल मचाकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब, टेस्ट टीम में नहीं मिला था मौका  

PBKS vs DC: एक समय पंजाब किंग्स की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. उस समय कप्तान श्रेयस ने जिम्मेदारी संभाली और शानदारी पारी खेली. इसी पारी के साथ उन्होंने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को भी अपना जवाब दे दिया है.

Author Edited By : Aditya Updated: May 24, 2025 23:07
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

PBKS vs DC: इंग्लैंड दौरे के लिए आज भारतीय टीम का चयन हुआ. जिसमें लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर को मौका नहीं दिया गया. सेलेक्शन के बाद अय्यर बतौर कप्तान आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरे. जहां पर एक समय पंजाब किंग्स की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. उस समय कप्तान श्रेयस ने जिम्मेदारी संभाली और शानदारी पारी खेली. इसी पारी के साथ उन्होंने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को भी अपना जवाब दे दिया है.

श्रेयस अय्यर का बल्ला चमका 

घरेलू क्रिकेट में श्रेयस अय्यर ने सभी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2025 में 90.40 की बेहद शानदार औसत से 452 रन बनाए. जिसमें 2 शतक भी शामिल था. इस रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद भी श्रेयस को मौका नहीं दिया गया. पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए अय्यर ने दिल्ली के खिलाफ 34 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. अय्यर की इस कप्तानी पारी के बदौलत ही पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए. अय्यर ने एक छोर संभाल कर अन्य बल्लेबाजों को भी आत्मविश्वास दिया.

---विज्ञापन---

आईपीएल 2025 में अय्यर ने बल्ले से मचाया है तहलका 

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन में 5वां पचासा जड़ा है. कप्तान अय्यर मुश्किल समय में हमेशा अपनी टीम के लिए खड़े नजर आए. अय्यर ने इस सीजन 13 मैचों में 48.80 की औसत से 488 रन बनाए हैं. इस दौरान अय्यर का स्ट्राइक रेट 172.44 का रहा है. अय्यर ने 97 रनों की भी एक शानदार पारी खेली थी. अय्यर की कप्तानी में ही पंजाब किंग्स की टीम ने 11 सालों के बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है. इस सीजन में पंजाब की टीम पहली बार ट्रॉफी उठाने की तैयारी करती हुई नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: PBKS vs DC: कोविड-19 से ठीक होकर मैदान पर की वापसी, दिल्ली के गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

First published on: May 24, 2025 11:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें