News24 Dream Team For KKR vs RCB Match: आईपीएल 2025 सीजन-18 की शुरुआत शनिवार 22 मार्च से होने जा रही है। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा। दोनों टीमें कुछ नए खिलाड़ी और नए कप्तानों के साथ इस सीजन में उतरने वाली है। अगर आप भी ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं तो हम आपकों 11 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। बता दें, ईडन गार्डन्स में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती इसके अलावा आउटफील्ड तेज होने के चलते हाई स्कोरिंग मैच होने के चांस है।
1. बल्लेबाज
आरसीबी की तरफ से बल्लेबाज के रूप में आप विराट कोहली, रजत पाटीदार को ले सकते हैं, इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को शामिल कर सकते हैं।
CAN. NOT. WAIT! 🤩
---विज्ञापन---ONLY 1️⃣ Sleep Away 🥳#TATAIPL 2025 is nearly here ⏳ pic.twitter.com/lU533Z64Nu
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2025
2. गेंदबाज
गेंदबाजी में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा को चुन सकते हैं। इसके अलावा आरसीबी की तरफ से यश दयाल और जोश हेजलवुड को ले सकते हैं।
KKR POSTER FOR RCB vs KKR. 🥶
– “EL PRIMERO”…!!!! pic.twitter.com/KK4moqD1c5
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 21, 2025
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली के नाम दर्ज है आईपीएल में अद्भुत कीर्तिमान, नहीं कर पाया कोई भी बल्लेबाज ऐसा
3. ऑलराउंडर और विकेटकीपर
केकेआर की तरफ से ऑलराउंडर के रूप में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल पर दांव खेल सकते हैं। वहीं विकेटकीपर के रूप में आरसीबी के फिल सॉल्ट को ले सकते हैं।
कप्तान-उपकप्तान के ऑप्शन
बात अगर कप्तान की करें तो आप विराट कोहली, जोश हेजलवुड या सुनील नरेन को चुन सकते हैं। इसके अलावा उपकप्तानी में वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और फिल सॉल्ट के रूप में आपके पास कई ऑप्शन हैं।
KKR Vs RCB मैच में News 24 की ड्रीम टीम
विराट कोहली (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, हर्षित राणा, यश दयाल।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुशखबरी! फॉर्म में लौटा बल्लेबाज, 39 गेंदों पर ठोके 110 रन