---विज्ञापन---

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में आज इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है करोड़ों की बारिश

IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 मेगा ऑक्शन का मंच सज चुका है और आज सभी की नजरें उन खिलाड़ियों पर टिकी हैं। जिन पर करोड़ों की बोलियां लगने वाली हैं, लेकिन कौन होंगे वे खिलाड़ी? आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के नाम, जिन पर करोड़ों की बरसात होने की उम्मीद है।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 25, 2024 13:56
Share :
IPL 2025 Mega Auction
IPL 2025 Mega Auction

IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 का मेगा ऑक्शन क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर रहा है। आज ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों पर नजर है, जो अपने शानदार प्रदर्शन से करोड़ों का सौदा पाने के हकदार हैं। क्या आपकी पसंदीदा टीम इन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ पाएगी? कौन-से सितारे सबसे बड़ी बोली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे? और कौन-सा खिलाड़ी सबको चौंकाते हुए नया हीरो बन जाएगा? आज नीलामी के दौरान लाखों-करोड़ों का खेल होगा और सबकी निगाहें इन 5 खिलाड़ियों पर टिकी हैं, जिन पर टीम मालिक पूरी तरह टूट पड़ सकते हैं।

Faf du Plessis

---विज्ञापन---

फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis)

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस पर भी नजरें होंगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस साल उन्हें रिलीज कर दिया, जो काफी चौंकाने वाला फैसला था। फाफ डु प्लेसिस न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि उनके पास शानदार कप्तानी का भी अनुभव है। अब मेगा ऑक्शन में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करती है और उनके लिए कितनी बड़ी बोली लगाई जाती है।

Bhuvneshwar Kumar

---विज्ञापन---

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भुवनेश्वर कुमार एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जिन पर कई टीमों की नजर रहेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया, जहां वे लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहे। भुवनेश्वर ने IPL में 176 मैचों में 181 विकेट झटके हैं और उनकी इकॉनमी रेट 7.56 रही है। SRH के लिए उन्होंने 157 विकेट लिए जिसका औसत 26.81 रहा। इसके अलावा उनके नाम कुल 300 T20 विकेट दर्ज हैं। डेथ ओवर्स में उनकी सटीक गेंदबाजी और अनुभव उन्हें एक खास खिलाड़ी बनाते हैं।

Sam Curran

सैम करन (Sam Curran)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन भी इस ऑक्शन में बड़ी रकम पर बिक सकते हैं। पंजाब किंग्स ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया है। सैम करन ने IPL में 25.22 के औसत से 883 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 58 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस प्राइस ₹2 करोड़ है। कुल मिलाकर उन्होंने 255 T20 मैचों में 247 विकेट अपने नाम किए हैं।

Deepak Chahar

दीपक चाहर (Deepak Chahar)

दीपक चाहर को इस बार मेगा ऑक्शन में अच्छी कीमत मिलने की पूरी उम्मीद है। चेन्नई सुपर किंग्स का यह खिलाड़ी 2018 से 2024 तक टीम का अहम हिस्सा रहा हालांकि 2022 का सीजन चोट के कारण नहीं खेल सके। दीपक अपनी स्विंग गेंदबाजी और शुरुआती ओवरों में विकेट लेने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। हालांकि CSK ने उन्हें रिलीज कर दिया है, लेकिन कई टीमें उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर उन्हें खरीदने की कोशिश कर सकती हैं।

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

पृथ्वी शॉ इस बार मेगा ऑक्शन में खास ध्यान खींच सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2018 से लेकर 2024 तक अपनी टीम में रखा था, लेकिन इस साल उन्हें रिलीज कर दिया। पृथ्वी शॉ ने IPL में अब तक 1,892 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 23.94 का रहा है और 14 अर्धशतक शामिल हैं। IPL 2024 में उन्होंने 8 मैचों में 198 रन बनाए थे। उन्होंने अपना बेस प्राइस ₹75 लाख रखा है। पृथ्वी शॉ को उम्मीद है कि नई टीम में शामिल होकर वे अपने करियर को एक नई दिशा दे पाएंगे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 25, 2024 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें