IPL 2025 Rishabh Pant: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार कई टीमों के कप्तानों पर बोली लगती हुई दिखाई दे सकती है। क्योंकि रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद पता चला कि कई फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने कप्तानों को ही रिलीज कर दिया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस और लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर काफी अटकलें लगाई जाने लगी है।
सोशल मीडिया पर पंत को लेकर अलग ही बहस छिड़ी है। कई यूजर्स पंत को चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए देखना चाहते हैं तो कई यूजर्स का मानना है कि पंत की इस बार आरसीबी में एंट्री हो सकती है। वहीं इसको लेकर अब आरसीबी की तरफ से बड़ा हिंट मिला है। जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि आईपीएल 2025 में पंत आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 790 मैच, 35,138 रन और 99 शतक, ऐसे बने विराट ‘किंग कोहली’…अब कमबैक जरूरी
RCB ने किया फैंस मॉक ऑक्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में आरसीबी की तरफ से केएल राहुल और ऋषभ पंत इन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों को लेकर पोस्ट की गई। जिसमें लिखा कि, इकोज ऑफ फैन्स मॉक ऑक्शन: केएल राहुल और ऋषभ पंत ने बैंक को तोड़ दिया है। जानें कि वे कितने में बिके और अब उन्हें कौन खरीदेगा। ऐसे में अब फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि आरसीबी ऋषभ पंत और केएल राहुल में दिलचस्पी दिखा रही है। इन दोनों में से किसी एक विकेटकीपर को इस बार आरसीबी मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है।
Echoes of Fans Mock Auction: KL Rahul and Rishabh Pant are breaking the bank. Find out how much they go for, and who gets them now: https://t.co/0fIgMMQ3iF#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/ZLXIIgQLbr
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 3, 2024
ये भी पढ़ें:- Anushka Sharma के पति कितनी संपत्ति के मालिक? Virat Kohli की कमाई के सोर्स क्या?
Pick one for RCB 😱 pic.twitter.com/UsJg1XElCo
— Sandeep Yadav (@Sandeep25122002) November 3, 2024
दूसरी तरफ आरसीबी इस बार कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी रिलीज कर चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2024 के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद अब आरसीबी को विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ एक कप्तान की भी जरूरत है। पंत जो इन दिनों कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पंत ही एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रहे थे जिन्होंने लगातार रन बनाए। ऐसे में मेगा ऑक्शन से दौरान आरसीबी का ज्यादा फोकस पंत के ऊपर रह सकता है।
ये भी पढ़ें:- रोहित-विराट बचके! ऑस्ट्रेलिया में ना हो जाए न्यूजीलैंड जैसा हाल, इस स्पिनर से रहना होगा सावधान