IPL 2025 LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने सीजन-18 की लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस मैच में एक बार फिर से लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पंत के खराब प्रदर्शन ने टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है। वहीं पंजाब से मिली हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका दोनों टीमों के कप्तानों से मिले।
पंत के साथ गंभीर दिखे संजीव गोयनका
अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स सीजन-18 में 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें से पंत की टीम को 2 में हार और एक में जीत मिली है। वहीं पंजाब किंग्स के हाथों मिली 8 विकेट से हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को कप्तान ऋषभ पंत के साथ गंभीर चर्चा करते हुए देखा गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
LSG owner Sanjiv Goenka and Rishabh Pant after the match! 👀 pic.twitter.com/JOVLbRyLDG
— CricketGully (@thecricketgully) April 1, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिग्वेश राठी के सेलिब्रेशन पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर लगाई लताड़
दूसरी तरफ संजीव गोयनका को पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ भी बातचीत करते हुए देखा गया, लेकिन इस दौरान उनका मिजाज अच्छा लग रहा था। इस मैच में एलएसजी के कप्तान पंत फ्लॉप तो पंजाब के कप्तान अय्यर हिट साबित रहे।
Captain Shreyas Iyer and LSG owner Sanjeev Goenka having chat together. pic.twitter.com/rooZ9qmqtG
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 1, 2025
पंत ने बढ़ाई LSG की टेंशन
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में पंत को 27 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था, लेकिन अभी तक पंत ने टीम और फैंस को अपने प्रदर्शन से सिर्फ निराश ही किया है।
Skipper Rishabh Pant gone after scoring 2 Runs (5 Balls) pic.twitter.com/lphYAVeGyU
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 1, 2025
पहले मैच में एलएसजी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था। इस मैच में पंत बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंत के बल्ले से 15 गेंदों पर 15 रन निकले थे, वहीं अब पंजाब के खिलाफ पंत महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: LSG के दिग्वेश राठी की निकल गई हवा, BCCI ने दी शर्मनाक हरकत की सजा