IPL 2025 Points Table: सीएसके बनाम केकेआर के बीच आईपीएल 2025 में 11 अप्रैल को खेले गए मुकाबले के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया है। इस मैच में केकेआर ने सीएसके को 8 विकेट से धूल चटाई और 2 अंक हासिल कर लिए। सीएसके और केकेआर को ये मैच जीतना काफी जरूरी था। हार के बाद सीएसके को तगड़ा नुकसान हुआ है, जबकि केकेआर को तगड़ा फायदा हुआ है। केकेआर छठे पायदान से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
सीएसके बाहर होने की कागार पर
सीएसके के लिए अब एक हार उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है। फिलहाल अंक तालिका में सीएसके 6 मैच में 5 हार और 1 जीत के साथ 9वें पायदान पर है। सीएसके के पास केवल 2 अंक है। वहीं केकेआर की बात करें तो टीम, खेले गए 6 मैच में 3 जीत और 3 हार के साथ 6 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर को 3 पायदान का फायदा हुआ है। सीएसके ने आईपीएल 2025 का पहला मैच मुबंई इंडियंस के खिलाफ जीता था। इसके बाद सीएसके को लगातार 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा।
MS Dhoni : “If we start looking for 60 in the powerplay with our lineup it will be very difficult for us.” pic.twitter.com/9lMKyY0IS3
— Cricket.com (@weRcricket) April 11, 2025
---विज्ञापन---
ऐसा है टॉप 10 का हाल
जीटी फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर है। जीटी 5 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक के साथ पहले नंबर पर विराजमान है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि केकेआर 6 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर आरसीबी 6 अंक साथ अपना खूंटा गाड़े हुए है। पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स 6 अंक के साथ बनी हुई है। जबकि छठे स्थान पर लखनऊ 4 अंक के साथ विराजमान है। सातवें नंबर पर राजस्थान है, जिसे 2 जीत और 3 हार मिली है। आठवें पायदान पर मुंबई इंडियंस 2 अंक के साथ बनी हुई है। नौवें स्थान पर सीएसके है, जिसके पास 2 अंक है, जबकि हैदराबाद 2 अंक के साथ आखिरी पायदान पर बरकरार है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जंगल में की प्रैक्टिस, महीनों फोन से रहे दूर, ऐसी है प्रियांश आर्य की अनसुनी कहानी