IPL 2025 MI vs GT: आईपीएल 2025 में आज 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले में मैच विनर खिलाड़ी की गुजरात की टीम में एंट्री होने वाली है। जो शुभमन गिल की गुजरात के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
रबाड़ा की हुई एंट्री
इस साल की शुरुआत में SA20 के दौरान सकारात्मक ड्रग टेस्ट के बाद अनंतिम रूप से निलंबित किए गए साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज गुजरात टाइटंस कैंप में फिर से शामिल हो गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। इस बात की पुष्टि गुजरात के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने मैच की पूर्व संध्या पर की।
South Africa fast bowler Kagiso Rabada has served a one-month ban, and will be available for South Africa for the WTC final against Australia next month pic.twitter.com/25MXzDOPEK
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 5, 2025
---विज्ञापन---
शुरुआती मैचों में रबाड़ा को गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए देखा गया था। वहीं कुछ दिन पहले ये गेंदबाज निजी कारणों का हवाला देकर अपने देश वापस लौट गया था। इस सीजन का पहला मैच रबाड़ा ने पंजाब किंग्स तो वहीं दूसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। इस सीजन रबाड़ा ने 2 विकेट चटकाए हैं।
GT confirm that Kagiso Rabada is available to play against Mumbai Indians pic.twitter.com/VZ0vCrBeb4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 5, 2025
शुभन गिल की कप्तानी में इस बार गुजरात टाइटंस की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिलहाल टीम में 10 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से 7 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 14 अंक के साथ गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बनी हुई है।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कागिसो रबाडा , मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा
ये भी पढ़ें:- SRH vs DC मैच हुआ रद्द, हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर, Poitns Table 2025 में हुआ बड़ा उलटफेर