IPL 2025 MI vs GT: आईपीएल 2025 में बीती रात मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। बारिश से बाधित से इस मैच को गुजरात ने 3 विकेट से अपने नाम किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन ऐसा हो न सका। वहीं हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि आखिर टीम से कहां चूक हो गई?
हार के बाद क्या बोले कप्तान हार्दिक पांड्या?
गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा “मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया, हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ते रहे। मुझे लगता है कि यह 150 रन का विकेट नहीं था, लेकिन हम 25 रन से पीछे रह गए। गेंदबाजों को श्रेय जाता है क्योंकि वे पूरी पारी के दौरान लड़ते रहे।”
Hardik Pandya in today’s match
– 1 (3) with the bat
– 18 (6) with the ball
– Bowled two overs spell in one over
– Missed a close Runout on the last ball pic.twitter.com/TdIB8MiK50---विज्ञापन---— Dinda Academy (@academy_dinda) May 6, 2025
आगे हार्दिक ने कहा “कैच छूटने से आपको तकलीफ होती है, लेकिन कैच ने हमें ज्यादा परेशान नहीं किया। मैदान में अपना 120 प्रतिशत देने और हार न मानने वाले लड़कों से वास्तव में खुश हूं। पहली पारी में मैदान गीला नहीं था, लेकिन हमारे लिए यह मुश्किल था क्योंकि बारिश आती रही, हमें खेल खेलना था और हमने ऐसा किया।”
गुजरात ने 3 विकेट से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। वहीं बारिश के चलते गुजरात के सामने 147 रन का टारगेट था। इस लक्ष्य को गुजरात ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन दिल ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- MI vs GT: रोमांचक मैच में जीत के साथ गुजरात ने लगाया मुंबई के विजय रथ पर ब्रेक, वानखेड़े में 3 विकेट से मारी बाजी