---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: तिलक वर्मा को क्यों दिया गया रिटायर्ड आउट? हार्दिक पांड्या ने बताई पूरी सच्चाई

Hardik Pandya on Tilak Verma: तिलक वर्मा ने RCB के खिलाफ महज 29 गेंद में 56 रन कूट डाले। उनकी इस धांसू पारी के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में उन्हें रिटायर्ड आउट करने के विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 8, 2025 09:49
Hardik Pandya Tilak Verma

Hardik Pandya IPL 2025: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घर में 12 रनों से हार मिली। मुंबई की टीम बेशक हार गई, लेकिन मैच में तिलक वर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ तिलक काफी हद तक अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा चुके थे, लेकिन आखिर में मुंबई के हाथ से जीत फिसल गई। लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनके बैट से गेंद का कनेक्शन सही से नहीं हो पा रहा था। इसके बाद टीम ने उनको रिटायर आउट करने का फैसला किया, जिस पर काफी बवाल हुआ था। इस मामले पर अब मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान सामने आया है।

आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद हार्दिक ने तिलक की पारी को लेकर कहा, ‘तिलक बहुत शानदार खेला। आखिरी मैच में भी बहुत सारी चीजें हुई। लोगों ने उनके बारे में बहुत सी बातें की, लेकिन किसी को भी यह नहीं पता था कि उस दिन उनको चोट लग गई थी। उनकी उंगली की वजह से यह एक टेक्निकल कॉल थी। कोच को लगा कि यह ही सही ऑप्शन है और कोई नया खिलाड़ी यह काम अच्छे से कर पाएगा।’

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: ‘डर’ की वजह से महज 27 साल की उम्र में लिया संन्यास, भारत के खिलाफ किया था यादगार डेब्यू

हम मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए- हार्दिक

आरसीबी के खिलाफ तिलक की पारी पर हार्दिक ने कहा, ‘आज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इस तरह के मैचों में पावरप्ले बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। कुछ ओवरों में हम मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे हम फिर से टारगेट का पीछा करने में पीछे रह गए। किसी भी टीम को रोकना आसान नहीं है, खासकर इस मैदान पर। आरसीबी की टीम ने जिस तरह से यह कमाल किया, वह अविश्वसनीय था।’

क्या था पूरा मामला? 

बता दें कि पिछले मैच में एलएसजी के खिलाफ 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने तिलक को 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिटायर्ड आउट कर दिया था, क्योंकि उनके बल्ले से बड़े शॉट नहीं निकल पा रहे थे। उस समय तिलक 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे। तिलक को आउट दिए जाने का फैसला कई फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी जमकर आलोचना की।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, बताया किस वजह से मिली हार

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 08, 2025 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें