---विज्ञापन---

खेल

GT vs LSG: क्या शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच बढ़ा तनाव? वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस

IPL 2025 GT vs LSG: गुजरात टाइटंस बनाम एलएसजी मैच के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत के हाथ मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर कुछ यूजर्स का मानना है कि गिल ने पंत को नजरअंदाज किया।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 23, 2025 12:36
Shubman Gill-Rishabh Pant
Shubman Gill-Rishabh Pant

IPL 2025 GT vs LSG: आईपीएल 2025 में 22 मई को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऋषभ पंत की एलएसजी ने 33 रन से जीत हासिल की। हालांकि इस हार के बाद भी गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं मैच के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यूजर्स बोल रहे हैं कि गिल और पंत के बीच तनाव है और गिल ने पंत को अनदेखा किया है।

मैच के बाद इग्नोर करते हुए गिल ने मिलाया हाथ

दरअसल मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे तब गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत की अनदेखी करके हाथ मिलाकर जल्दी से आगे बढ़ जाते हैं इस दौरान पंत कुछ बातचीत करते हैं लेकिन गिल उनपर उतना ध्यान नहीं देते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी सुर्खियां बटौर रही है। अब कई यूजर्स का मानना है कि शुभमन गिल ने ऋषभ पंत को नजरअंदाज किया है। जबकि अन्य ने सुझाव दिया कि यह दो भारतीय साथियों के बीच दोस्ताना मजाक था।

---विज्ञापन---

बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स ही ऐसी टीम है जिसने इस सीजन गुजरात टाइटंस को 2 बार हराया है। गुजरात को इस सीजन 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जिसमें से 2 बार अकेले एलएसजी ने गिल की टीम को हराया है। अब एलएसजी का आखिरी लीग मुकाबाल 27 मई को आरसीबी के साथ होगा।

इंग्लैंड दौरे पर एकसाथ जाएंगे दोनों खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। वहीं रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि इस दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को मिल सकती है, वहीं ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम के साथ होंगे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: LSG की जीत पर संजीव गोयनका का पोस्ट वायरल, GT के लिए लिखी खास बात

First published on: May 23, 2025 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें