IPL 2025 GT vs LSG: आईपीएल 2025 में 22 मई को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऋषभ पंत की एलएसजी ने 33 रन से जीत हासिल की। हालांकि इस हार के बाद भी गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं मैच के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यूजर्स बोल रहे हैं कि गिल और पंत के बीच तनाव है और गिल ने पंत को अनदेखा किया है।
मैच के बाद इग्नोर करते हुए गिल ने मिलाया हाथ
दरअसल मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे तब गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत की अनदेखी करके हाथ मिलाकर जल्दी से आगे बढ़ जाते हैं इस दौरान पंत कुछ बातचीत करते हैं लेकिन गिल उनपर उतना ध्यान नहीं देते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी सुर्खियां बटौर रही है। अब कई यूजर्स का मानना है कि शुभमन गिल ने ऋषभ पंत को नजरअंदाज किया है। जबकि अन्य ने सुझाव दिया कि यह दो भारतीय साथियों के बीच दोस्ताना मजाक था।
Dominant with the bat 👊
Clinical with the ball 👌@LucknowIPL prevail in a run-fest and complete their double against table-toppers #GT 🔥Scorecard ▶ https://t.co/NwAHcYJlcP #TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/VLbBcbzbGx
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स ही ऐसी टीम है जिसने इस सीजन गुजरात टाइटंस को 2 बार हराया है। गुजरात को इस सीजन 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जिसमें से 2 बार अकेले एलएसजी ने गिल की टीम को हराया है। अब एलएसजी का आखिरी लीग मुकाबाल 27 मई को आरसीबी के साथ होगा।
Shubman Gill IGNORES Rishabh Pant AFTER the Match !!!😲#Rishabhpant𓃵 #GTvsLSG #ShubmanGill𓃵 pic.twitter.com/sRRK6WWnCt
— 𝐈𝐂𝐓 ᴬᵁᴿᴬ🇮🇳 (@AURAICTT) May 22, 2025
इंग्लैंड दौरे पर एकसाथ जाएंगे दोनों खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। वहीं रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि इस दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को मिल सकती है, वहीं ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम के साथ होंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: LSG की जीत पर संजीव गोयनका का पोस्ट वायरल, GT के लिए लिखी खास बात