---विज्ञापन---

खेल

‘जब-जब मैं विराट से लड़ा…’, कोहली के रिटायरमेंट के बाद गौतम गंभीर का आया बड़ा बयान

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने विराट कोहली संग अपनी लड़ाई को फिर से याद किया। रिटायरमेंट के बाद गंभीर का बयान चर्चा में है।

Author Alsaba Zaya Updated: May 23, 2025 17:52

Gautam Gambhir: विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान ही टेस्ट से रिटायरमेंट लिया है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले ये फैसला कर सभी को चौंका दिया था। विराट अब केवल वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद गौतम गंभीर ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उस समय को याद किया जब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल में कई मौकों पर अनबन हुई। हेड कोच का बयान अब चर्चा का विषय बन चुका है। इसके अलावा गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भी चुप्पी तोड़ी है।

गौतम गंभीर का बड़ा बयान आया सामने

विराट के रिटायरमेंट के बाद गौतम गंभीर ने न्यूज 18 को इंटरव्यू दिया। जहां पर गंभीर ने कहा कि मेरे हिसाब से जब आप एक टीम के लिए खेलते हैं तो आप बेहतर परिणाम की कोशिश करते हैं। लेकिन जब आप एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो आपको अपनी टीम के लिए लड़ने का अधिकार है। गंभीर के बयान से साफ हो गया कि दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के बेहतर परिणाम के लिए एक दूसरे के आमने सामने होते थे।

---विज्ञापन---

रोहित और विराट के संन्यास पर तोड़ चुप्पी

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि गेम को शुरू करना और उसको कब फिनिश करना है यह एक निजी फैसला होता है। इसमें दखल देने का हक किसी को भी नहीं है चाहे वो कोच हो, सिलेक्टर या फिर देश का कोई भी नागरिक। यह कोई नहीं बता सकता है कि आपको कब रिटायर होना है। संन्यास लेने की आवाज अंदर से आती है। जाहिर तौर पर यह मुश्किल होगा, लेकिन यह बाकी प्लेयर्स के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। किसी का ना होना किसी दूसरे प्लेयर के लिए देश की खातिर कुछ स्पेशल करने का चांस होता है।

First published on: May 23, 2025 05:52 PM

संबंधित खबरें