IPL 2025: आईपीएल सीजन-18 का इंतजार फैंस को बेसब्री से हो रहा है। इस बार ज्यादातर टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरने वाली है। जिसको लेकर आरसीबी ने भी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में आरसीबी की कप्तानी करने वाले हैं। वहीं, अब टूर्नामेंट की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक पहले आईपीएल 2025 23 मार्च से होने वाली थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।
इस दिन होगी IPL 2025 की शुरुआत
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 सीजन-18 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। काफी समय से आईपीएल के पूरे शेड्यूल का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। हालांकि, बोर्ड ने फ्रेंचाइजी के साथ सभी मैचों की तारीखें साझा की हैं। सूत्रों के अनुसार, आईपीएल 2025 का फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 25 मई को खेला जाएगा।
IPL 2025 UPDATES (Cricbuzz):
– RCB Vs KKR on 22nd March.
– SRH Vs RR on 23rd March.
– RR Vs KKR on 26th and RR Vs CSK on 30th March in Guwahati.
– Dharamshala likely to host 3 matches.
– Qualifier 1 & Eliminator in Hyderabad.
– Final on 25th May in Kolkata. pic.twitter.com/Rp3vhkpi1w---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 13, 2025
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: दिग्गज ने उठाए कुलदीप यादव की फॉर्म पर सवाल, कहा-इस खिलाड़ी से ले प्रेरणा
इससे पहले टूर्नामेंट की शुरुआत को लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संकेत दिए थे कि सीजन-18 का आगाज 23 मार्च को हो सकता है, लेकिन अब टूर्नामेंट शुरू होने की तारीख में बदलाव किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 22 मार्च से टूर्नामेंट शुरू करने का अनुरोध ब्रॉकास्टर्स ने किया है। अब जल्द ही बीसीसीआई आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर सकती है।
🚨 OPENING MATCH OF IPL 2025. 🚨
– RCB set to take on KKR on 22nd March at the Eden Gardens. (Cricbuzz). pic.twitter.com/yO8qz969tp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 13, 2025
इन शहरों में खेले जाएंगे सभी मैच
इस बार आईपीएल के मैच धर्मशाला और गुवाहाटी में भी खेले जाएंगे। इसके अलावा मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद और मुल्लांपुर में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Video: कौन हैं रजत पाटीदार, जिसे RCB ने बनाया IPL 2025 के लिए नया कप्तान