Digvesh Rathi Fined: IPL 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 13वां मैच खेला गया। इस मैच में लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी दूसरी पारी के दौरान अलग वजहों से सुर्खियों में आ गए। दरअसल उन्होंने मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट किया। उन्होंने आर्या का विकेट लेने के बाद जिस तरह से जश्न मनाया, उसकी वजह से वो इस वक्त काफी सुर्खियों में है। उनका यह सेलिब्रेशन पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने उनकी जमकर क्लास लगा दी।
Digvesh Singh has been fined 25 per cent of his match fees and has also accumulated One Demerit Point for breaching the IPL Code of Conduct. pic.twitter.com/kBRC7HalBR
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) April 2, 2025
दिग्वेश सिंह को BCCI ने दी सजा
दिग्वेश सिंह को इस तरह से जश्न मनाने के लिए अब सजा मिली है, जहां उन पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट्स भी जोड़ा गया है। उन्हें अनुच्छेद 2.5 के अंतर्गत लेवल 1 का दोषी पाया गया है। अच्छी बात यह है कि उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और इसकी वजह से किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।
DIGVESH RATHI DROPS AN ABSOLUTE BANGER CELEBRATION. 🤣❤️pic.twitter.com/kJWRa0xWtM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2025
मैच में कब हुई यह घटना
यह घटना दूसरी पारी के तीसरे ओवर के दौरान हुई, जब पंजाब की टीम लखनऊ से मिले 172 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। ओवर की पांचवीं गेंद पर राठी ने प्रियांश आर्या को अपनी गेंद पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया। बल्लेबाज को आउट करने के बाद लखनऊ के गेंदबाज का इशारा बीसीसीआई ने अनुचित पाया। इसकी वजह से ही उन पर जुर्माना लगाया गया और साथ ही डिमेरिट पॉइंट पेनल्टी भी लगाई गई है। राठी ने अपने आखिरी स्पेल में एक और विकेट लिया, जहां उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए दूसरे ओपनर प्रभसिमरन सिंह को आउट किया, जिन्होंने 34 गेंदोंं पर 69 रनों की जोरदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिग्वेश राठी के सेलिब्रेशन पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर लगाई लताड़