---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: KKR से मिली हार के बाद कमिंस ने जताई निराशा, बताया- किस वजह से टीम को मिली शिकस्त

IPL 2025: KKR ने SRH ने 80 रन से हरा दिया है। इस मैच में हार के बाद SRH के कप्तान कमिंस काफी ज्यादा निराश दिखे।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 3, 2025 23:19

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। यह मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन KKR और उपविजेता SRH के बीच खेला गया था।

SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए। टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने 60 रन की धमाकेदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 16।4 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ऑलआउट हो गई। KKR के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर वैभव अरोड़ा ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। इस मैच में हार के बाद SRH के कप्तान कमिंस ने बड़ा बयान दिया है।

---विज्ञापन---

जानें हार पर कमिंस ने क्या कहा

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने हार के बाद कहा, “हमारे लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा। विकेट खेलने के लिए ठीक था, लेकिन हमने फील्डिंग में कई मौके गंवाए और आखिर में मैच हमारे हाथ से निकल गया।” उन्होंने माना कि लगातार तीन हार टीम के लिए अच्छी नहीं हैं और अब उन्हें देखना होगा कि क्या बेहतर फैसले लिए जा सकते थे। इस मैच में क्या गलत हुआ के सवाल पर कमिंस ने कहा कि टीम की फील्डिंग कमजोर रही, गेंदबाजी बहुत खराब नहीं थी, लेकिन कुछ कैच पकड़ने जरूरी थे।

---विज्ञापन---

 

एडम ज़म्पा को ना खिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ 3 ओवर स्पिन गेंदबाजी की क्योंकि पिच पर गेंद स्पिन नहीं हो रही थी। इसलिए जम्पा को नहीं खिलाने का फैसला किया। कमिंस ने कहा, “हम इस हार से सीखेंगे, लेकिन ज्यादा नहीं सोचेंगे। हम अगले मैच में एक ऐसे मैदान पर खेलेंगे जिसे हम अच्छी तरह जानते हैं।”

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 03, 2025 11:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें