---विज्ञापन---

खेल

CSK vs RR: चेन्नई ने की अपने ही शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, हार के बाद धोनी का बड़ा बयान

IPL 2025 CSK vs RR: सीएसके को बीती रात राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ये सीएसके की इस सीजन की 10वीं हार है। हार के बाद कप्तान धोनी भी निराश दिखे।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 21, 2025 07:07
ms dhoni
ms dhoni

IPL 2025 CSK vs RR: आईपीएल 2025 में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। राजस्थान रॉय्लस का ये सीजन-18 का आखिरी मैच था, जिसको जीतने के साथ संजू सैमसन की टीम में अपना आईपीएल 2025 का सफर समाप्त किया। राजस्थान ने इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी। वहीं इस हार के साथ सीएसके ने अपने ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दूसरी तरफ हार के बाद कप्तान एमएस धोनी भी थोड़े निराश दिखे और उन्होंने हार का कारण बताया।

हार के बाद क्या बोले धोनी?

राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली 6 विकेट से हार के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने बताया “अगर आप हमारे द्वारा बनाए गए रनों की संख्या को देखें, तो यह बहुत अच्छा था, लेकिन आपको विकेटों की संख्या भी देखनी होगी क्योंकि इससे निचले मध्यक्रम पर दबाव पड़ता है कि आप 20 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि ब्रेविस की पारी बहुत अच्छी थी, वह मौके भुना रहा था और मुझे लगता है कि रन-रेट भी अच्छा था, यही वह चरण है जिसमें हम थोड़ा सुधार करना चाहते हैं।”

---विज्ञापन---

आगे धोनी ने कहा “हम 1-2 अतिरिक्त विकेट खोने से चूक गए। कम्बोज ऐसा खिलाड़ी है जिसे स्विंग नहीं मिलती, लेकिन उसे कुछ सीम मूवमेंट मिलती है, गेंद स्पीड गन से ज्यादा जोर से हिट होती है, उसने जिम्मेदारी ली है और वह ऐसा खिलाड़ी है जो अच्छी यॉर्कर फेंक सकता है। पावरप्ले एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमारे लिए एक कमी है, हम पहले छह ओवरों में बहुत अधिक रन नहीं देना चाहते। उसने पावरप्ले में 3 ओवर फेंके। जो मुझे लगता है कि तब मुश्किल होता है जब गेंद ज्यादा मूव नहीं कर रही होती है।”

युवा बल्लेबाजों को धोनी की नसीहत

टीम के युवा बल्लेबाजों में जोश भरते हुए धोनी ने कहा “बल्लेबाजों को खुद का समर्थन करने की जरूरत है। सभी युवा बल्लेबाजों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे अपने पहले सीजन की तरह ही प्रदर्शन करें। आपको और अधिक निरंतरता की जरूरत है, जो आपको आगे चलकर एक बल्लेबाज के रूप में विकसित होने में मदद करेगी।”

सीएसके को मिली 10वीं हार

चेन्नई सुपर किंग्स की ये इस सीजन की 10वीं हार है। इसके साथ ही सीएसके ने अपने ही पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले आईपीएल 2022 में सीएसके को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:- CSK vs RR: महेंद्र सिंह धोनी की गलती के कारण हारी चेन्नई, जीत के साथ राजस्थान का सफर खत्म

First published on: May 21, 2025 07:07 AM

संबंधित खबरें