IPL 2025 CSK vs KKR: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे चेपॉक में खेला जाएगा। जहां इस मैच में सीएसके की कप्तानी एक बार फिर से एमएस धोनी करते हुए दिखाई देंगे, तो वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे भी केकेआर की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव कर सकते हैं। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के बाद प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव देखने को मिल सकता है।
इस 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता?
सीएसके के खिलाफ मैच को जीतकर केकेआर की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। हालांकि ये उनके लिए आसान नहीं होने वाला है, लेकिन आज जरूर केकेआर की प्लेइंग इलेवन से डी कॉक का पत्ता कट सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 97 रन की पारी को छोड़ दें तो अभी तक उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऐसे में इस खिलाड़ी पर गाज गिरती हुई दिखाई दे सकती है। इसके अलावा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को भी बाहर किया जा सकता है।
Real IPL starts today, who agrees? 🥹💛
Thala MS Dhoni reconquered Captaincy. ✨🚨 #msdhoni #cskvskkr #kkrvscsk @chennaiipl pic.twitter.com/kPdXfWE4IQ
---विज्ञापन---— Abhinav MSDian™ (@Abhinav_hariom) April 11, 2025
इन 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री?
डी कॉक को बाहर करके कप्तान रहाणे रहमानुल्लाह गुरबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। पिछले सीजन फिल सॉल्ट के चले जाने के बाद गुरबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि इस सीजन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके अलावा मोईन अली को फिर से प्लेइंग इलेवन में चांस मिल सकता है। पिछली बार सुनील नरेन की गैरमोजूदगी में मोईन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ चेपॉक की पिच भी स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है तो आज नरेन-चक्रवर्ती और मोईन की तिगड़ी सीएसके के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।
“I didn’t know Thala is here. I’m going to see him” / Legends of Chepauk 🫰💜 pic.twitter.com/G1o7ZchC3x
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2025
CSK के खिलाफ KKR की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘थोड़ा-बहुत पैसा गंवाने के…’ हैरी ब्रूक ने आईपीएल से बैन होने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी