MI vs CSK, Head to Head Record: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और अब इस टूर्नामेंट को लगभग एक महीना पूरा होने वाला है। इस सीजन की दो सबसे कामयाब टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) 23 मार्च को आमने-सामने हुई थीं। अब दोनों के बीच दूसरी बार टक्कर होने जा रही है। यह मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई की टीम अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, जो फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रही है।
मुंबई ने इस सीजन की शुरुआत लगातार दो हार के साथ की थी, लेकिन तीसरे मैच में कोलकाता को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके बाद टीम को लखनऊ और आरसीबी के खिलाफ फिर हार मिली, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर टीम ने जबरदस्त वापसी की। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है और अब चेन्नई को हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल करना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 38 मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 20 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई को 18 बार जीत मिली है। यानी कुल रिकॉर्ड में मुंबई थोड़ी आगे है। हालांकि पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो मुंबई सिर्फ एक बार ही चेन्नई को हरा पाई है।
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना।