IPL 2025 RR vs CSK: आईपीएल 2025 में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीत रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक बार फिर धोनी की बैटिंग पोजीशन को लेकर सवाल उठने लगा है। इससे पहले मैच में धोनी को नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों धोनी ऊपर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं?
फ्लेमिंग ने बताया धोनी के नीचे बल्लेबाजी करने का कारण
धोनी के ऊपर बल्लेबाजी न करने को लेकर कोच फ्लेमिंग ने बताया “उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं। और वे ठीक से चल रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक कमी है। वे पूरे 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसलिए वे मैच के दिन आकलन करेंगे कि वे हमें क्या दे सकते हैं। अगर खेल आज की तरह संतुलन में है, तो वे थोड़ा पहले जाएंगे और जब अन्य अवसर आएंगे तो वे अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे। इसलिए वे इसे संतुलित कर रहे हैं।”
Stephen Fleming just confirmed MSD is batting at 9 as he is unfit. He cannot bat 10 overs as his knee doesnt allow him to run quickly over 60 balls. He can at best bat 10 balls.
In short CSK is burdened with a huge liability
---विज्ञापन---— Ramaswamy (@viswaguru1964) March 31, 2025
आगे फ्लेमिंग ने बताया “मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान हैं। उन्हें 9, 10 ओवर में खिलाना मुश्किल है। उन्होंने वास्तव में ऐसा कभी नहीं किया है।”
MS Dhoni can’t bat 10 overs ~ Stephen Fleming. pic.twitter.com/EYK575Cm6R
— abhay singh (@abhaysingh_13) March 31, 2025
RCB के खिलाफ नंबर-9 पर खेले थे धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था, इस मैच में भी सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी के खिलाफ धोनी को नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली थी, लेकिन धोनी को नंबर-9 पर खेलता देख फैंस ने काफी निराशा जाहिर की थी।
Ambati Rayudu ~ “It’s okay, even the greatest finisher (MS Dhoni) can fail sometimes”.
Varun Aaron ~ “I disagree with you. In the IPL, AB De Villiers is the greatest finisher, and for India, it’s Virat Kohli”.
~ What’s your take on this 🤔 #CSKvsRR pic.twitter.com/HoafM79hW2
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 31, 2025
वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटर्स के भी रिएक्शन सामने आये थे। धोनी से पहले इस मैच में आर अश्विन को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। हालांकि अगर धोनी मैच में थोड़ा ऊपर आते तो शायद सीएसके मैच को जीत सकती थी।
RR के खिलाफ धोनी ने बनाए 16 रन
राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में धोनी ने 11 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान उन्होंने 1 छक्के और 1 चौके के साथ 16 रन बनाए थे। हालांकि उनके बाद बल्लेबाजी करने आए जेमी ओवरटन ने 4 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली थी। मैच के बाद ये सवाल भी उठ रहा था कि इस मैच में धोनी थोड़ा नीचे बल्लेबाजी करने आ सकते थे, जबकि जेमी ओवरटन को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए थे।
ये भी पढ़ें:- RR vs CSK: धोनी के इस फैसले ने सीएसके को हराया? ये गणित चेन्नई पर पड़ा भारी