---विज्ञापन---

खेल

RR vs CSK: धोनी क्यों नहीं कर रहे ऊपर बल्लेबाजी? स्टीफन फ्लेमिंग ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2025 RR vs CSK: एमएस धोनी मैच के दौरान ऊपर आकर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं, जिस पर काफी सवाल उठ रहे हैं। इसको लेकर अब सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा खुलासा किया है।

Author Edited By : Vishal Pundir
Updated: Mar 31, 2025 10:47
stephen fleming-ms dhoni
stephen fleming-ms dhoni

IPL 2025 RR vs CSK: आईपीएल 2025 में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीत रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक बार फिर धोनी की बैटिंग पोजीशन को लेकर सवाल उठने लगा है। इससे पहले मैच में धोनी को नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों धोनी ऊपर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं?

फ्लेमिंग ने बताया धोनी के नीचे बल्लेबाजी करने का कारण

धोनी के ऊपर बल्लेबाजी न करने को लेकर कोच फ्लेमिंग ने बताया “उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं। और वे ठीक से चल रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक कमी है। वे पूरे 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसलिए वे मैच के दिन आकलन करेंगे कि वे हमें क्या दे सकते हैं। अगर खेल आज की तरह संतुलन में है, तो वे थोड़ा पहले जाएंगे और जब अन्य अवसर आएंगे तो वे अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे। इसलिए वे इसे संतुलित कर रहे हैं।”

---विज्ञापन---

आगे फ्लेमिंग ने बताया “मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान हैं। उन्हें 9, 10 ओवर में खिलाना मुश्किल है। उन्होंने वास्तव में ऐसा कभी नहीं किया है।”

RCB के खिलाफ नंबर-9 पर खेले थे धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था, इस मैच में भी सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी के खिलाफ धोनी को नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली थी, लेकिन धोनी को नंबर-9 पर खेलता देख फैंस ने काफी निराशा जाहिर की थी।

वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटर्स के भी रिएक्शन सामने आये थे। धोनी से पहले इस मैच में आर अश्विन को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। हालांकि अगर धोनी मैच में थोड़ा ऊपर आते तो शायद सीएसके मैच को जीत सकती थी।

RR के खिलाफ धोनी ने बनाए 16 रन

राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में धोनी ने 11 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान उन्होंने 1 छक्के और 1 चौके के साथ 16 रन बनाए थे। हालांकि उनके बाद बल्लेबाजी करने आए जेमी ओवरटन ने 4 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली थी। मैच के बाद ये सवाल भी उठ रहा था कि इस मैच में धोनी थोड़ा नीचे बल्लेबाजी करने आ सकते थे, जबकि जेमी ओवरटन को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए थे।

ये भी पढ़ें:- RR vs CSK: धोनी के इस फैसले ने सीएसके को हराया? ये गणित चेन्नई पर पड़ा भारी

First published on: Mar 31, 2025 10:15 AM

संबंधित खबरें