---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: क्या बाकी बचे मैचों के लिए भारत वापस आएंगे कंगारू खिलाड़ी? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा बयान

IPL 2025: 17 मई से आईपीएल 2025 फिर से शुरू हो रहा है। अब इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत वापस लौटेंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है। जिसपर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान सामने आया है।

Author Edited By : Vishal Pundir
Updated: May 13, 2025 07:45
IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल सामने आ चुका है। 17 मई से सीजन-18 फिर से शुरू हो रहा है। जिसको लेकर अब बड़ा सवाल ये है कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी फिर से आईपीएल के बाकी बचे मैच खेलने के लिए भारत आएंगे? इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भी बयान सामने आया है। दरअसल भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को बीसीसीआई ने 9 मई को स्थगित कर दिया था। जिसके चलते कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए थे। कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आईपीएल में टीमों के कोचिंग स्टाफ और कमेंटरी पैनल का हिस्सा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान आया सामने

दरअसल आईपीएल 2025 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को फिर से भारत वापस आना होगा। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान देते हुए कहा “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय में उनका समर्थन करेगा कि वे भारत लौटना चाहते हैं या नहीं। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेगा जो शेष आईपीएल मैचों में खेलना चुनते हैं। हम सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।”

---विज्ञापन---

RCB बनाम KKR के बीच होगा पहला मुकाबला

17 मई से आईपीएल 2025 का फिर से आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल आईपीएल 2025 में 13 मैच बचे हुए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का रद्द हुआ मुकाबला भी शामिल है। दरअसल 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, जिसको बीच में रद्द कर दिया गया था।

ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल टीमों में शामिल

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम के 6 खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। जिसमें पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद), मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स), जोश हेजलवुड (आरसीबी), ट्रैविस हेड (सनराइजर्स), जोश इंगलिस (पंजाब किंग्स)। ऐसे में सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी चाहेंगी कि ये खिलाड़ी फिर से आईपीएल 2025 खेले।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल ने बढ़ाई RCB की टेंशन, सामने आई बड़ी वजह

First published on: May 13, 2025 07:45 AM

संबंधित खबरें