IPL 2025: 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। अब खेले 12 मुकाबलों में फ्रेंचाइजी को सिर्फ 3 मैचों में ही जीत मिली है। वहीं 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अगले सीजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। जिसके बारे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुद ही अब बोल दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी ने बताया अगले सीजन का प्लान
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले जब टॉस प्रेजेंटर रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी से टीम के बारे में पूछा तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘हम बल्लेबाजी में अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहते हैं। यह पता करने की जरूरत है कि अगले साल कौनसा खिलाड़ी किस भूमिका में अच्छा करेगाय़। हमें अपनी बॉलिंग पर काम करना होगा। एक बार जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए तब हम अगले साल के लिए सवालों के जवाब चाहते थे। टीम संयोजन को देखने की जरूरत है और ऑक्शन में कौन से खिलाड़ियों को ले सकते हैं उनके बारे में ध्यान देना है।
धोनी ने बताया क्या हुई गलती
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुरी स्थिति में नजर आ रही है। सीजन में सीएसके की टीम 10वीं बार की तरफ बढ़ रही है। ऐसे शर्मनाक सीजन का कारण बताते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘अभी हमारी बैटिंग अच्छा खेल दिखा रही है और हम आगे भी यही करना चाहते हैं। हम सीजन की शुरुआत में जूझ रहे थे। जब आप लगातार दबाव में रहते हैं तब अच्छा नहीं होता है। एक बल्लेबाज के रूप में आपको सभी शॉट खेलने की जरूरत नहीं है। उनमें चुनाव जरूरी है।’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KL Rahul को अभ्यास के दौरान लगी चोट, जानिए अगला मुकाबला खेलेंगे या नहीं?