Vaibhav Suryavanshi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़ने के लिए 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को इनाम देने का फैसला किया है। बिहार सरकार ने घोषणा करते हुए वैभव को दस लाख रुपये देने का ऐलान किया है। सीएम नीतीश ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी की असाधारण उपलब्धि की तारीफ करते हुए इसे बिहार के लिए गौरव का क्षण बताया।
🚨 BIHAR CM NITISH KUMAR ANNOUNCED 10 LAKH CASH PRIZE FOR VAIBHAV SURYAVANSHI. 🚨 pic.twitter.com/E0rR72wS4z
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 29, 2025
सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश में सीएम नीतीश कुमार ने लिखा, ‘आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व हैं। वैभव सूर्यवंशी और उनके पिता जी से साल 2024 में 1 अणे मार्ग में मुलाकात हुई थी तथा उस समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी।’
इस ट्वीट में आगे लिखा है, ‘आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के पश्चात फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई भी दी। बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की सम्मान राशि भी दी जाएगी। मेरी शुभकामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रौशन करें।’ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी युवा क्रिकेटर की तारीफ करते हुए उनकी उपलब्धि को एक ‘सुंदर शुरुआत’ बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी की।
आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024… pic.twitter.com/n3UmiqwTBX
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 29, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस बल्लेबाज ने Virat Kohli से फिर छीनी ऑरेंज कैप, हेजलवुड का पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार
वैभव ने जयपुर में रचा इतिहास
बता दें कि बिहार के मूल निवासी सूर्यवंशी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को टी-20 शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी और आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने यहां अपना शतक सिर्फ 35 गेंदों में पूरा किया। उनकी 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से जीत मिली, जिससे यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लग्जरी कारें, महल सा बंगला… इतने करोड़ की मालकिन हैं काव्या मारन, जानें नेट वर्थ