---विज्ञापन---

खेल

केएल राहुल की खुशी में ऐसे शामिल हुई दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम, सेलिब्रेशन VIDEO वायरल

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में हराने के बाद केएल राहुल की बेटी के जन्म की खुशी भी सेलिब्रेट की है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 25, 2025 14:09
Delhi Capitals KL Rahul

Delhi Capitals KL Rahul: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा, जहां उन्हें पहली बार पिता बनने का मौका मिला। उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बारे में इस कपल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी। राहुल को न सिर्फ पिता बनने की खुशी मिली है, बल्कि अब उन्हें उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी खुश कर दिया है। राहुल के पिता बनने की खुशी में दिल्ली की टीम ने एक वीडियो जारी किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल सोमवार को रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स पर एक विकेट से जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली की टीम जब अपने ड्रेसिंग रूम में पहुंची, तो यहां राहुल को बधाई देने का शानदार माहौल भी बन गया। इस माहौल को बनाने में बैटिंग कोच हेमांग बदानी का अहम रोल रहा, जिन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि आगे क्या करना है।

---विज्ञापन---

LSG के खिलाफ दिल्ली की रोमांचक जीत की वजह क्या है?

View Results

दिल जीत रहा दिल्ली कैपिटल्स का वीडियो

इसके बाद दिल्ली की टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ एक ही तरह का एक्शन करते दिखे। यह एक्शन था एक बच्चे को पालने में खिलाने जैसा। इस वीडियो के साथ दिल्ली की टीम ने शानदार कैप्शन भी लिखा है। इसमें लिखा है, ‘हमारी फैमिली अब बड़ी हो गई है, इसीलिए हमारा परिवार उसे सेलिब्रेट कर रहा है।’

हैदराबाद के खिलाफ मैच खेल सकते हैं राहुल

राहुल अब पिता बन गए हैं और उम्मीद है कि 30 मार्च को विजाग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले दिल्ली की टीम के साथ जुड़ जाएंगे। पिछले तीन सीजन में टीम की अगुवाई करने वाले राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस साल रिटेन नहीं किया। उन्हें मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, उम्मीदों के उलट कर्नाटक के इस बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नहीं बनाया गया।

यह भी पढ़ें: DC vs LSG: धोनी बनने के चक्कर में फेल हुए पंत, पूर्व CSK खिलाड़ी ने बताई हार की वजह

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 25, 2025 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें