---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ‘वो सिस्टम से लड़ा’, अंबाती रायडू ने किया बुमराह से भिड़ने वाले खिलाड़ी का सपोर्ट

Karun Nair: आईपीएल में तीन साल बाद खेलने वाले करुण नायर ने रविवार को मुंबई के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी ने अंबाती रायडू को खुश कर दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 14, 2025 10:21
MI vs DC

Karun Nair IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविवार को इस सीजन एक भी मैच नहीं हारी दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से हरा दिया। दिल्ली के लिए करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिर में उन्हें निराशा हाथ लगी। उन्होंने अपनी इस धांसू पारी के दौरान नायर ने मुंबई के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर दो छक्के भी लगाए, जो उनकी फॉर्म और कॉन्फिडेंस को दिखाते हैं। उनकी इस शानदार पारी की अब भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने जमकर तारीफ की है।

रायडू ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में करुण नायर की संभावित वापसी के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है। उन्होंने नायर ने कहा, ‘जब भारत में चीजें आपके लिए अच्छी नहीं होती हैं तो आप जिस स्थिति से गुजरते हैं, उसे झेलना आसान नहीं होता। बहुत से लोग इससे गुजर चुके हैं और बहुत कम लोग इससे अच्छी तरह से बाहर निकल पाए हैं। करुण नायर भी इन्हीं में से एक हैं। क्योंकि एक बार जब आप भारत में घरेलू सिस्टम में खो जाते हैं, तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है। खासकर इसलिए क्योंकि मानसिक रूप से आप हमेशा अपने आस-पास की बहुत सी चीजों से घिरे रहते हैं और बहुत से लोग आपको नकार देते हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IPL 2025: अक्षर पटेल को लगी दोहरी चपत, पहले टीम हारी अब BCCI ने दी 12 लाख की सजा

उन्होंने कभी सीखना नहीं छोड़ा- अंबाती

उन्होंने आगे कहा, ‘क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो तेजी से आगे बढ़ता है। लेकिन करुण नायर आगे नहीं बढ़ पाए। हालांकि उन्होंने कभी सीखना नहीं छोड़ा, कभी कड़ी मेहनत करना नहीं छोड़ा, कभी यह विश्वास नहीं छोड़ा कि वह वापसी नहीं कर सकते हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं और चाहता हूं कि वह इंग्लैंड जाएं।’

नायर ने की बुमराह की पिटाई

नायर इस साल खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी के टॉप स्कोरर थे। रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ खेली गई उनकी यह पारी 2018 के बाद पहली आईपीएल फिफ्टी है। उनकी पारी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उनका दबदबा देखने को मिला, जिसमें उन्होंने एक ही ओवर में दो छक्कों की मदद से 18 रन लूट लिए।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK ने किया रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान, 17 साल के ‘लड़के’ ने मारा मोर्चा

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 14, 2025 10:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें