---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व कर चुके हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 22, 2025 22:55

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल रहे अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शनिवार (22 मार्च) को इतिहास रच दिया। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले में रहाणे ने कप्तान के रूप में अपना 26वां आईपीएल मैच खेला। इससे पहले, वह 2017 में एक मैच के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएसजी) और 2018-2019 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए 24 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल के इतिहास में अब तक केवल तीन विदेशी खिलाड़ी—महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और स्टीव स्मिथ—तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। संगकारा ने 2010 में पंजाब किंग्स के लिए 13 मैच, डेक्कन चार्जर्स के लिए 25 मैच और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नौ मैचों में नेतृत्व किया था।

आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करेंगे खिलाड़ी

---विज्ञापन---
  • कुमार संगकारा – पंजाब किंग्स (13), डेक्कन चार्जर्स (25), सनराइजर्स हैदराबाद (9)
  • महेला जयवर्धने – पंजाब किंग्स (1), कोच्चि टस्कर्स केरल (13), दिल्ली कैपिटल्स (16)
  • स्टीव स्मिथ – पुणे वॉरियर्स इंडिया (1), राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (15), राजस्थान रॉयल्स (27)
  • अजिंक्य रहाणे – राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (1), राजस्थान रॉयल्स (24), कोलकाता नाइट राइडर्स (1)*

ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं ये कारनामा

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2012 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए एक मैच, राजस्थान रॉयल्स के लिए 27 मैच और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 15 मैचों में कप्तानी की थी। वहीं, महेला जयवर्धने ने 2010 में पंजाब किंग्स के लिए एक मैच, 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए 13 मैच और 2012-2013 के दो सत्रों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 16 मैचों में नेतृत्व किया था।

 

अय्यर भी बन सकते हैं इस लिस्ट का हिस्सा

आईपीएल 2024 विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर मंगलवार (25 मार्च) को पंजाब किंग्स के लिए मैदान में उतरेंगे और अजिंक्य रहाणे के साथ इस विशेष सूची में शामिल हो जाएंगे। अय्यर ने इससे पहले तीन सत्रों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 41 आईपीएल मैचों और 2022 व 2024 के दो सत्रों में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 29 मैचों में कप्तानी की है।

30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मोहाली स्थित फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास में दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी के साथ फाइनल खेलने वाले एकमात्र कप्तान हैं और इस सीजन में दो टीमों के साथ खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बनने की कोशिश करेंगे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 22, 2025 10:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें