---विज्ञापन---

IPL 2025: इन टीमों का पेस अटैक दिख रहा दमदार, लिस्ट में RCB भी शामिल

IPL 2025: इस साल आईपीएल का घमासान 21 मार्च से शुरू हो रहा है। एक नजर डालते हैं उन टीमों पर, जिनका पेस अटैक काफी मजबूत नजर आ रहा है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 20, 2025 11:40
Share :
RCB

IPL 2025: पाकिस्तान में अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी को शुरू होगा जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही आईपीएल 2025 का रोमांच शुरू हो जाएगा, जिसकी शुरुआत 21 मार्च से हो रही है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक नजर डालते हैं उन टीमों के पेस अटैक पर, जो इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रहा है। खास बात यह है कि इसमें रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का नाम भी शामिल है, जो अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है।

आरसीबी

आरसीबी लंबे समय से अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन इस सीजन उसने अपना बॉलिंग अटैक मजबूत किया है। टीम के बॉलिंग अटैक में सबसे बड़ा नाम जोश हेजलवुड का है, जो अपनी लाइन लेंथ और सटीकता के लिए जाने जाते हैं। उनकी हाइट उन्हें एक्स्ट्रा बाउंस दिलाने में मदद करती है। टीम के पास हेजलवुड के साथ देने के लिए इस बार भुवनेश्वर कुमार भी हैं, जो भारतीय क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी हैं। शुरुआती ओवरों में भुवनेश्वर की गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता उन्हें एक घातक हथियार बनाती है। आरसीबी में इसके अलावा लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल भी हैं, जो डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं हिमानी मोर, जिनके साथ ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शादी कर चौंकाया, इस खेल से है कनेक्शन

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने खुद को इस लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम के रूप में स्थापित किया है। टीम की सफलता में बड़ा हाथ उनका पेस अटैक भी है। टीम का पेस अटैक इस बार भी मजबूत नजर आ रहा है। इस अटैक का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं, जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उनका साथ देने के लिए टीम में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं, जो गेंद को तेजी से स्विंग कराने और पावरप्ले में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। टीम के पास इस बार दीपक चाहर भी हैं, जिससे टीम का पेस अटैक शानदार दिख रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: PSL 2025: IPL के अनसोल्ड खिलाड़ियों को PCB ने दिया ‘लालच’, हर कीमत पर चाहता है खिलाना

सनराइजर्स हैदराबाद

पिछली बार खिताब से चूकने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के पास अनुभवी तेज गेंदबाजों की फौज मौजूद है, जो उनकी तेज गेंदबाजी की ताकत दिखाती है। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी इस पेस अटैक को लीड करते हैं। उनका साथ देने के लिए टीम में कप्तान पैट कमिंस भी हैं, जो अहम मौके पर विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। टीम के पास टी-20 क्रिकेट में अपार अनुभव रखने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी हैं, जो रणजी क्रिकेट में सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 20, 2025 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें