IPL 2024 Virat Kohli: आईपीएल 2024 से पहले ‘आरसीबी अनबॉक्स 2024’ कार्यक्रम का आगाज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया गया। इस दौरान फैंस को सिर्फ एक खिलाड़ी का इंतजार था और वो थे विराट कोहली। विराट कोहली की एंट्री से पूरा स्टेडियम किंग कोहली-किंग कोहली चिल्लाने लगा। वहीं अब फैंस के सामने विराट कोहली ने एक खास अपील की है। दरअसल विराट कोहली को किंग सुनना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है।
आरसीबी अनबॉक्स कार्यक्रम के दौरान विराट की खास अपील
19 मार्च को ‘आरसीबी अनबॉक्स 2024’ कार्यक्रम हुआ। इस दौरान दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। फैंस अपनी पसंदीदा टीम को देखने आए थे। इस दौरान मैदान में आरसीबी की महिला और पुरुष दोनों ही टीम मौजूद थी। इस कार्यक्रम में आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी की नई जर्सी लॉन्च हुई, इसके अलावा टीम के नए नाम का भी ऐलान किया गया। वहीं कार्यक्रम के समापन के दौरान विराट कोहली ने फैंस से अपील करते हुए कहा कि सबसे पहले आपको मुझे किंग कहना बंद करना होगा। आप लोग मुझे हर साल किंग कहकर बुलाते हो, ये बंद कर दो। आप मुझे विराट कहकर बुला सकते हैं।
KING KOHLI IS THE FACE OF TEST CRICKET 🇮🇳🔥🔥🔥
LOOK AT THE CRAZE 🤯 #IPL2024 #tapmad #HojaoAdFree pic.twitter.com/lHzIO21Kfk
---विज्ञापन---— Farid Khan (@_FaridKhan) March 19, 2024
वहीं जब विराट से वापस आने को लेकर पूछा गया तो कोहली ने कहा कि आईपीएल में फिर से वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है। विराट के बोलते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शक खुश होकर चिल्लाने लगे। जिसके बाद विराट को कुछ देर चुप रहना पड़ा और फिर विराट ने कहा मुझे बोलने दीजिए दोस्तों, हमें आज रात चेन्नई के लिए निकलना है। जिसको लेकर हमारे पास ज्यादा समय नहीं है इसलिए मुझे पूरी बात करने दें।
RCB Unbox – Asia Number One Singer ‘Johnnie Walker’ presents.
RCB New Jersey & Royal Challengers Bengalore Name Change New Name Royal Challengers Bangaluru .
RCB Women Team Captain Smriti Mandhana Welcome.
AB17 – 19032024/R3 19 03 2024 1903 pic.twitter.com/bOHy6klWmW— Dinesh Choudhary (@Ondineshjat) March 20, 2024
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली का काफी क्रेज देखने को मिला। विराट की झलक पाने के लिए स्टेडियम में बैठे दर्शक बेताब थे। क्योंकि विराट कोहली काफी समय के बाद कैमरे के सामने आए थे। वहीं दूसरी तरफ अब आरसीबी की टीम चेन्नई पहुंच चुकी है, जहां 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 का पहला मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: सूर्यकुमार यादव का क्यों टूटा ‘दिल’? सामने आई बड़ी वजह!
ये भी पढ़ें:- Smriti Mandhana के साथ ट्रॉफी हाथ में लेकर शख्स ने खिंचाई फोटो, आखिर क्या हैं दोनों का रिश्ता?
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट कोहली ने फैंस को दिलाया भरोसा, अब आईपीएल में ट्रॉफी की तैयारी