Virat Kohli Ambati Rayudu Controversy: आरसीबी की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद आईपीएल 2024 से बाहर हो गई। इससे पहले आरसीबी ने नॉकआउट मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। जिसके बाद आरसीबी टीम और फैंस ने जमकर जश्न मनाया था।
इस मैच के बाद से ही टीम इंडिया और सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू आरसीबी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं जब आरसीबी एलिमिनेटर में राजस्थान से हारकर बाहर हो गई थी इसके बाद तो रायडू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। जिसको फैंस आरसीबी के मजाक के तौर पर जोड़ रहे हैं।
CSK vs RCB 💀 pic.twitter.com/d40UNnZpqz
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) May 23, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: अंबाती रायडू ने RCB पर फिर बोला हमला, इशारों में विराट कोहली पर साधा निशाना
क्या है विराट और रायडू की दुश्मनी?
अंबाती रायडू और विराट कोहली की दुश्मनी साल 2019 के बाद से मानी जाती है। दरअसल उस दौरान विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे और विश्व कप 2019 को लेकर टीम इंडिया में नंबर 4 पर पहली पसंद अंबाती रायडू माने जा रहे थे। इसके बाद नंबर 4 पर अंबाती रायडू की बजाय विजय शंकर को टीम में चुना गया था। इसके बाद से रायडू कभी टीम इंडिया में भी खेलते हुए नहीं दिखाई दिए थे। तब से विराट कोहली अक्सर रायडू के निशाने पर रहते हैं।
My heart truly goes out to all the rcb supporters who have passionately supported the team over the years. If only the management and the leaders had the teams interests ahead of individual milestones .. rcb would have won multiple titles. Just remember how many fantastic players…
— ATR (@RayuduAmbati) May 24, 2024
रायडू ने फिर साधा RCB पर निशाना
एक बार फिर से रायडू ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर तंज कसा है। रायडू ने ट्वीट करके लिखा मैं आरसीबी के फैंस के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। जिन्होंने अपनी टीम का सालों-साल सपोर्ट किया है। लेकिन अगर टीम के खिलाड़ी पर्सनल रिकॉर्ड की बजाए टीम के लिए खेलते तो शायद आरसीबी ट्रॉफी जीत पाती। मुझे दुख होता है आरसीबी फैंस के लिए क्योंकि उनकी टीम आज तक कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
ये भी पढ़ें:- दिनेश कार्तिक के संन्यास पर RCB ने शेयर किया खास वीडियो; भावुक हुए कोहली और दीपिका पल्लीकल
ये भी पढ़ें:- जो दिग्गज हेड कोच की रेस में था सबसे आगे, अब वह भी नहीं बनना चाहते हैं Coach